scorecardresearch
 

IPL 2022 Mega Auction 2022: ऑक्शन लिस्ट में आया नाम तो भावुक हुए श्रीसंत, लिखा- Om Namah Shivaya

श्रीसंत ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए भी इस लुभावनी टी20 लीग में भाग लिया.

Advertisement
X
Sreesanth (bcci)
Sreesanth (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा होंगे श्रीसंत
  • स्पॉट फिक्सिंग की वजह से झेल चुके हैं बैन

IPL 2022 Mega Auction 2022: आईपीएल 2022 की नीलामी में एस श्रीसंत भी भाग लेने जा रहे हैं. बीसीसीआई की ओर से 590 शॉर्ट लिस्टेड खिलाड़ियों कि लिस्ट में इस तेज गेंदबाज का भी नाम शामिल है. श्रीसंत 50 लाख रुपए बेस प्राइस वाली बॉलर्स कैटेगरी में रखे गए हैं.

Advertisement

ऑक्शन के लिए सेलेक्ट होने के बाद श्रीसंत ने ट्वीट कर सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही, उन्होंने आईपीएल ऑक्शन के लिए फैंस एवं शुभचिंतकों से उनके लिए प्रार्थना करने की भी अपील की है.

श्रीसंत ने ट्वीट किया, 'आप सभी को प्यार. सभी का ठीक से शुक्रिया अदा नहीं कर सकता..बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार. आप में से हर एक कोशिश के लिए हमेशा आभारी रहूंगा. कृपया अंतिम नीलामी के लिए प्रार्थनाओं में मुझे अपने साथ रखें. om नमः शिवाय.'

38 साल के श्रीसंत ने पिछले साल आईपीएल-14 के लिए होने वाली नीलामी में भी अपना नाम शामिल किया था. लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया था. केरल के इस गेंदबाज ने उस समय अपनी बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखी थी.

Advertisement

ये भी क्लिक करें-  IPL 2022 Mega Auction: पुजारा 50 लाख, अश्विन 2 करोड़...टीम इंडिया के बड़े स्टार्स का कितना बेस प्राइस?

गौरतलब है कि आईपीएल 2013 में कथित स्पॉट फिक्सिंग के लिए श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा था. लेकिन पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के लोकपाल ने उन पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था. इसके बाद श्रीसंत ने केरल के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी.

एस. श्रीसंत 2007 के टी20 एवं 2011 के वनडे विश्व कप में विजयी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने कुल 169 विकेट चटकाए.

श्रीसंत ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए भी इस लुभावनी टी20 लीग में भाग लिया. श्रीसंत के नाम पर अब तक 44 आईपीएल मैचों में 29.9 की एवरेज से 40 विकेट दर्ज हैं.





 

Advertisement
Advertisement