सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाज कार्तिक त्यागी गुरुवार को अपनी टीम से जुड़ गए. स्क्वॉड में शामिल होने के बाद उन्हें अनुभवी गेंदबाजी कोच डेल स्टेन से एक सलाह मिली. सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में स्टेन अभ्यास सत्र के दौरान युवा खिलाड़ी से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कार्तिक त्यागी पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स (RR)टीम का हिस्सा थे. त्यागी 140-145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं.
वीडियो में स्टेन कहते हैं, 'बस धीरे-धीरे. आप फेरारी हैं, आप पहले गियर में टेक ऑफ करें, छठे गियर में नहीं. लेकिन निश्चित रूप से, मैं चाहता हूं कि आप धीरे-धीरे छठे गियर में पहुंचें. SRH के गेंदबाजी कोच के रूप में स्टेन की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि टीम के गेंदबाजों ने पहले गेम में 210 रन लुटा दिए थे.
त्यागी ने कही ये बात
त्यागी ने कहा कि वह प्रोटियाज दिग्गज से सीखने के लिए उत्साहित हैं. त्यागी ने कहा, 'सबसे पहले, मैं पूरी टीम से मिला. मैं डेल से भी मिला, मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित था. पहला सत्र थोड़ा थका देने वाला था, टीम में शामिल होने में मजा आया. मैं अपनी डेली रूटीन में वापस आने की कोशिश कर रहा हूं.'
त्यागी ने आगे कहा, 'सबसे पहले मैं आमतौर पर जितने ओवर करने चाहिए, उतनी मैं करता हूं. आज मैंने अधिक ओवर फेंकने की कोशिश की, मैंने फील्डिंग करने की कोशिश की. अभ्यास के दौरान मैच जैसे माहौल बनाना. मैं यॉर्कर का अभ्यास कर रहा हूं और नई गेंद से गेंदबाजी कर रहा हूं.'
4 करोड़ में बिके थे त्यागी
कार्तिक त्यागी को सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा नीलामी में 4 करोड़ रुपए में लिया था. सनराइजर्स के पास भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक जैसे गेंदबाज पहले से ही मौजूद हैं, ऐसे में कार्तिक त्यागी के लिए प्लेइंग XI में जगह बनाना मुश्किल होगा. सनराइजर्स हैदराबाद अब अपने तीसरे मुकाबले 9 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी.