आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की शुरुआत काफी खराब रही. सोमवार को अपने दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 12 रनोंं से हार का सामना करना पड़ा. लगातार दो मुकाबलों में हार के बाद केन विलियमसन की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. विलियमसन बल्ले से भी दोनों मुकाबलों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.
लखनऊ के खिलाफ मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की सीइओ काव्या मारन काफी निराश दिखाई दी. सोशल मीडिया पर काव्या मारन की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. क्रिकेट फैन्स ने काव्या मारन को सलाह दी है कि वह डेविड वॉर्नर को फिर से टीम में वापस लाएं.
आईपीएल 2021 के पहले चरण में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वॉर्नर को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था. इसके बाद केन विलियमसन को हैदराबाद प्रबंधन ने टीम का कप्तान बनाया था. उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि टॉम मूडी और डेविड वॉर्नर की बिल्कुल नहीं बनती है. हालांकि, विलियमसन भी कप्तानी में कोई करिश्मा नहीं कर पाए थे और सनराइजर्स हैदराबाद ने अंतिम पायदान पर रहकर सीजन का अंत किया था.
2021 को छोड़कर वॉर्नर ने सनराइजर्स के लिए अपने हर सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए. फिर भी सनराइजर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले डेविड वॉर्नर को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. वॉर्नर को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी दिलचस्पी दिखाई थी.
SRH को मिला था 170 का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 169 रन बनाए. कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 68 और दीपक हुड्डा ने 51 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स की ओर से टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.
जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 44 और निकोलस पूरन ने 34 रनों का योगदान दिया. लखनऊ की ओर से आवेश खान ने 4 और जेसन होल्डर ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया. क्रुणाल पंड्या को भी दो सफलताएं हासिल हुईं.