scorecardresearch
 

Sunil Narine IPL 2022: KKR के लिए 150वें मैच में ओपनिंग करने उतरे सुनील नरेन, बिना गेंद खेले हुए रनआउट Video

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन लौट गए. उन्हें शिमरॉन हेटमायर ने एक बेहतरीन थ्रो पर रनआउट किया.

Advertisement
X
Sunil Narine (@IPL)
Sunil Narine (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनील नरेन बगैर गेंद खेल हुए रनआउट
  • KKR के लिए 150वां मैच खेल रहे थे नरेन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ. ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए मुकाबले में राज्स्थान ने जोस बटलर के शानदार शतक की मदद से 20 ओवरों में 5 विकेट पर 217 रन बनाए थे, जो मौजूदा आईपीएल सीजन का सबसे बड़ा स्कोर रहा.

Advertisement

पारी की पहली गेंद पर आउट

जवाब में केकेआर ने बड़े टारगेट को ध्यान में रखते हुए सुनील नरेन को एरॉन फिंच के साथ ओपनिंग के लिए भेजा. लेकिन सुनील नरेन भरोसे पर खरोसे नहीं उतरे और बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन लौट गए. दरअसल, पारी की पहली गेंद पर एरॉन फिंच ने गेंद को कवर की ओर खेला और रन के लिए दौड़ पड़े.

नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े सुनील नरेन भी रन के लिए दौड़ लगा दी. इसी बीच कवर में मौजूद शिमरॉन हेटमायर ने स्ट्राइकर एंड पर शानदार थ्रो किया, जो सीधे विकेट्स पर जा लगी. नरेन क्रीज में पहुंचने से कोसों दूर रह गए और उन्हें मायूस होकर पवेलियन लौटना पड़ा. सोशल मीडिया पर इस रन-आउट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

नरेन का था यह 150वां मैच

Advertisement

सुनील नरेन का यह कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए रिकॉर्ड 150वां मुकाबला रहा, जिसमें आईपीएल के अलावा चैम्पियंस लीग के मुकाबले भी शामिल हैं. नरेन के बाद कोलकाता के लिए सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड यूसुफ पठान और गौतम गंभीर के नाम है. गंभीर और यूसुफ दोनों ने ही 122 मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया था.

सुनील नरेन ने साल 2012 में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े थे, तब से वह लगातार इस टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने केकेआर के लिए अबतक 150 मुकाबलों में 22.85 की औसत एवं 6.57 की इकोनॉमी रेट से 167 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा है.

नरेन ने बल्ले से भी उपयोगी योगदान देते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अबतक कुल 977 रन बनाए हैं.आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले सुनील नरेन को केकेआर ने 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

 

Advertisement
Advertisement