सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 2013 से आईपीएल का हिस्सा है. सनराइजर्स टीम अब तक दो आईपीएल फाइनल तक पहुंची है और एक बार वह चैम्पियन बनी. टीम ने पिछले सीजन को छोड़ 2016 से हर सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. डेविड वॉर्नर और भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम की सफलता के सूत्रधार रहे हैं. हालांकि डेविड वॉर्नर अब टीम से अलग हो चुके हैं.
आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. सनराइजर्स आठ टीमों की अंकतालिका में आखिरी पायदान पर रही थी. फ्रेंचाइजी ने बीच सीजन नेतृत्व में बदलाव करते हुए विलियमसन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा, लेकिन वह भी टीम की किस्मत नहीं बदल सके.
आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले सनराइजर्स टीम ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें कप्तान केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक का नाम शामिल था. इसके बाद नीलामी में फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन, राहुल त्रिपाठी, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ियों पर दांव लगाया.
केन विलियमसन को बल्ले से अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी होगी क्योंकि जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर सरीखे खिलाड़ी अब स्क्वॉड में नहीं हैं. टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो गेंद और बल्ले से उपयोगी योगदान देने में माहिर हैं. कुल मिलाकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम संतुलित दिखाई दे रही है. सनराइजर्स 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
IPL में सनराइजर्स हैदराबाद-
2013- चौथे स्थान पर
2014- छठे स्थान पर
2015- छठे स्थान पर
2016- आईपीएल चैम्पियन
2017- चौथे स्थान पर
2018- उपविजेता
2019- चौथे स्थान पर
2020- तीसरे स्थान पर
2021- आठवें स्थान पर
सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वॉड:
रिटेंशन लिस्ट- केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़).
बल्लेबाज/विकेटकीपर- निकोलस पूरन (10.75 करोड़), प्रियम गर्ग (20 लाख), राहुल त्रिपाठी (8.5 करोड़), एडन मार्करम (2.6 करोड़), आर समर्थ (20 लाख), विष्णु विनोद (50 लाख), ग्लेन फिलिप्स (1.50 करोड़).
ऑलराउंडर- वॉशिंगटन सुंदर (8.75 करोड़), अभिषेक शर्मा (6.5 करोड़), मार्को जेन्सन (4.20 करोड़), रोमारियो शेफर्ड (7.75 करोड़), सीन एबॉट (2.40 करोड़), शशांक सिंह (20 लाख), सौरभ दुबे (20 लाख).
गेंदबाज- टी. नटराजन (4 करोड़), भुवनेश्वर कुमार (4.2 करोड़), कार्तिक त्यागी (4 करोड़), श्रेयस गोपाल (0.75 करोड़), जे सुचित (20 लाख), फजलहक फारूकी (50 लाख).
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 23 (15 भारतीय, 8 विदेशी).