IPL 2022, Playing 11 of SRH vs KKR IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज 25वां मैच खेला जाएगा, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें इस सीजन में अपनी शानदार लय को बरकरार रखने के लिए बूस्टर डोज लेना चाहेंगी.
फिलहाल कोलकाता टीम 5 में से 3 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर काबिज है. उसके 6 पॉइंट्स हैं. यदि केकेआर यह मैच जीतती है, तो वह टॉप पर काबिज हो जाएगी. जबकि हैदराबाद टीम चार में से दो मैच जीतकर 7वें नंबर पर काबिज है. खासकर हैदराबाद को इस समय जीत के बूस्टर डोज की ज्यादा जरूरत है.
केकेआर की प्लेइंग-11 में दो बदलाव संभव
कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव कर सकते हैं. ओपनिंग में अजिंक्य रहाणे को बाहर कर उनकी जगह एरॉन फिंच को शामिल किया जा सकता है. वहीं, विकेटकीपर सैम बिलिंग्स को भी आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह शुरुआती दो मैच खेलने वाले शेल्डन जैक्शन को मौका दिया जा सकता है.
Jab we met, feat. the Knights and the Risers ✨💜🧡
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 15, 2022
See you again in a few hours' time #KnightsTV presented by @glancescreen | #KKRHaiTaiyaar #SRHvKKR #IPL2022 pic.twitter.com/XI3nJ2zknJ
हैदराबाद टीम में एक बदलाव हो सकता है
सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव कर सकते हैं. यह बदलाव गेंदबाजी के स्पिन डिपार्टमेंट में हो सकता है. विलियमसन अपनी प्लेइंग-11 से वॉशिंगटन सुंदर को बाहर कर सकते हैं. उनकी जगह श्रेयस गोपाल को शामिल किया जा सकता है.
ये हो सकती है दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन.
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, एरॉन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, रसिक सलाम, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.