scorecardresearch
 

IPL 2022: होल्डर की एंट्री से लखनऊ मजबूत! हैदराबाद के लिए चुनौती, ये हो सकती है प्लेइंग-11

IPL 2022 सीजन में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर होगी. यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा...

Advertisement
X
SRH vs LSG (Twitter)
SRH vs LSG (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में आज लखनऊ vs हैदराबाद मैच
  • मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल में खेला जाएगा

SRH vs LSG Predicted Playing 11 IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज (सोमवार) 12वां मैच होगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

लखनऊ का इस सीजन में यह तीसरा मैच होगा. टीम ने अपने दो में से एक में जीत दर्ज की है. लखनऊ टीम को पहले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने 5 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मैच में लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराया था. 

लखनऊ टीम में हो सकता है एक बदलाव

गुजरात के खिलाफ लखनऊ टीम 159 रनों को डिफेंड नहीं कर सकी थी. जबकि दूसरे मैच में चेन्नई के खिलाफ 211 रनों का टारगेट चेज करके दिखा दिया कि उनकी बैटिंग में काफी दमखम है. अपने तीसरे मैच में कप्तान केएल राहुल एक बदलाव कर सकते हैं. तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को बाहर कर, उनकी जगह स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर को एंट्री दी जा सकती है. होल्डर ने अपना क्वारंटीन पूरा कर लिया है.

Advertisement

हैदराबाद की कमजोर कड़ी स्पिनर्स और बैटिंग

वहीं, दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद टीम इस सीजन में अपना दूसरा मैच खेलने के लिए उतरेगी. टीम ने एक मैच खेला, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 61 रनों से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में हैदराबाद टीम इस सीजन में अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी. पहले मैच में हैदराबाद टीम का बैटिंग में टॉप ऑर्डर और गेंदबाजी में स्पिनर्स का कमजोर होना, एक्सपोज हुआ है. अपने दूसरे मैच में कप्तान केन विलियमसन इसमें सुधार करना चाहेंगे.

उम्मीद है कि विलियमसन अपनी पहली टीम पर ही भरोसा जता सकते हैं. दूसरे मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव होना मुश्किल है. हैदराबाद टीम में तेज गेंदबाजी आक्रमण तो ठीक है, लेकिन स्पिनर्स में वो धार नजर नहीं आ रही है. टीम में दो प्रमुख स्पिनर वॉशिंगटन और अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने पिछले मैच में 4 ओवरों में कुल 62 रन दिए थे. हैदराबाद की तेज गेंदबाजी आक्रमण में भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन और रोमारियो शेफर्ड जैसे गेंदबाज हैं.

ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल(कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, इविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, दुश्मंथा चमीरा, रवि बिश्ननोई और आवेश खान.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडन मार्करम, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन.

 

Advertisement
Advertisement