scorecardresearch
 

IPL 2022: टॉप ऑर्डर में सूर्या-श्रेयस-वेंकटेश में होगी जंग, पूर्व क्रिकेटर का दावा

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए नंबर-3 पर अच्छा प्रदर्शन किया है और आईपीएल 2022 में भी वह इस भूमिका को जारी रखेंगे. यही बात श्रेयस और वेंकटेश अय्यर पर भी लागू होती है.

Advertisement
X
Suryakumar Yadav (getty)
Suryakumar Yadav (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2022
  • कोलकाता और चेन्नई के बीच पहला मुकाबला

आईपीएल 2022 के शुरु होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले के साथ इस सीजन का आगाज होगा. अब इस मेगा टी20 लीग की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है.

Advertisement

आकाश चोपड़ा को लगता है कि सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर की तिकड़ी भारत के लिए अलग भूमिका निभाने के बावजूद आईपीएल में टॉप ऑर्डर में बैटिंग करेगी. केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले तीन स्थानों पर सेटल हैं. इसका मतलब है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मध्यक्रम में ही मौका मिलेगा.

IPL का प्रदर्शन मायने रखता है

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'आईपीएल का प्रदर्शन भारत के लिए खिलाड़ियों का चयन करते समय ध्यान में रखा जाएगा, न कि उनकी बैटिंग क्रम को. चोपड़ा ने बताया कि वेंकटेश अय्यर सबसे अच्छा उदाहरण हैं क्योंकि वह अपनी फ्रेंचाइजी केकेआर के लिए ओपनिंग करते हैं, लेकिन स्लॉट खाली होने के चलते वह भारत के लिए नंबर 6 पर बतौर ऑलराउंडर खेले.

चोपड़ा ने कहा, 'भारतीय टीम और आईपीएल दो अलग-अलग चीजें हैं. जब वेंकटेश अय्यर को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था, तो उन्हें बैटिंग ऑर्डर में नीचे भेजा गया था क्योंकि शीर्ष क्रम पहले से पैक था. अपने राज्य के लिए खेलते समय बीसीसीआई उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर कर सकता है, लेकिन आईपीएल में फ्रेंचाइजी निजी रहता है. ऐसे में आईपीएल टीमें बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल करने के लिए स्वतंत्र हैं.  यहां तक ​​कि हार्दिक पंड्या अपनी आईपीएल टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.'

Advertisement

रन बनाना काफी महत्वपूर्ण

चोपड़ा ने बताया, 'आखिरकार रनों की गिनती की जाती है और यही वेंकटेश अय्यर ने हमें दिखाया है. क्रिकेटर का काम सिर्फ रन बनाना होता है और अगर वे ऐसा करते हैं तो चयनकर्ता स्वतः ही उनका चयन कर लेंगे और जहां जरूरत होगी वहां खेलेंगे. इसलिए मैं सूर्या, श्रेयस या वेंकटेश को अपने शीर्ष क्रम के स्लॉट से समझौता करते नहीं देखता.'

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए नंबर-3 पर अच्छा प्रदर्शन किया है और इस भूमिका को जारी रखेंगे, जबकि वह हालिया दिनों में भारत के लिए नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए हैं. यही बात श्रेयस और वेंकटेश पर भी लागू होती है जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. ये तीनों भारत के लिए मध्यक्रम में लेकिन अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शीर्ष क्रम में खेलेंगे.



 

Advertisement
Advertisement