इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत होने से पहले ही मुंबई इंडियंस को एक झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 27 मार्च को होने वाले मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. मुंबई को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करना है.
सूर्यकुमार यादव ने चोट के कारण ही श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा नहीं लिया था. उनके अंगूठे में चोट है, जिसके बाद से ही वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में मौजूद थे और ट्रेनिंग कर रहे थे.
हालांकि, माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दूसरे मैच से पहले फिट हो जाएंगे. जो कि 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला जाना है.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव उन चार खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया था. मुंबई ने इस बार रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कायरन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया था. सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ में रिटेन किया था.
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जुड़े
मुंबई इंडियंस की टीम के सभी प्लेयर्स अब टीम होटल में इकट्ठा होने लगे हैं. श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज़ के तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. दोनों टीम इंडिया के बायो-बबल से मुंबई इंडियंस के बायो-बबल में प्रवेश कर चुके हैं.
मुंबई इंडियंस स्कवॉड
रिटेंशन लिस्ट- रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)
बल्लेबाज/विकेटकीपर- ईशान किशन (15.25 करोड़), डेवाल्ड ब्रेविस (3 करोड़), अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख), राहुल बुद्धि (20 लाख), आर्यन जुयाल (20 लाख)
गेंदबाज- बासिल थम्पी (30 लाख), मुरुगन अश्विन (1.60 करोड़), जयदेव उनादकट (1.30 करोड़), मयंक मार्कंडे (65 लाख), टाइमल मिल्स (1.50 करोड़), रिले मेरेडिथ (1 करोड़)
ऑलराउंडर- एन तिलक वर्मा (1.70 करोड़), संजय यादव (50 लाख), जोफ्रा आर्चर (8 करोड़), डेनियल सैम्स (2.6 करोड़), टिम डेविड (8.25 करोड़), मोहम्मद। अरशद खान (20 लाख), रमनदीप सिंह (20 लाख), ऋतिक शौकीन (20 लाख), अर्जुन तेंदुलकर (30 लाख), फैबियन एलन (75 लाख)
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (17 भारतीय, 8 विदेशी)