scorecardresearch
 

T Natarajan IPL 2022: टी. नटराजन की बॉल पर चित हुए ऋतुराज गायकवाड़, चार मैचों में बनाए महज इतने रन

सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर बल्ले से नाकामयाब रहे. गायकवाड़ को टी. नटराजन ने एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

Advertisement
X
Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल में CSK-SRH के बीच मुकाबला
  • ऋतुराज गायकवाड़ का खराब फॉर्म जारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने थीं. मुकाबले में सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 36 रन पर अपने दो विकेट खो दिए थे. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर से नाकामयाब रहे. गायकवाड़ को टी. नटराजन ने एक बेहतरीन इनस्विंगिंग यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. गायकवाड़ ने 13 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल रहे.

4 मैचों में बनाए 18 रन

पिछले तीन मुकाबलों में भी ऋतुराज के बल्ले से महज दो रन निकले थे. मतलब इस सीजन चार मुकाबलों में ऋतुराज ने महज 18 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि पिछले दो सीजन में भी ऋतुराज गायकवाड़ की शुरुआत कमोबेश ऐसी ही रही थी. आईपीएल 2020 में पहले तीन मुकाबलों में ऋतुराज गायकवाड़ ने कुल पांच रन बनाए थे. वहीं साल 2021 के सीजन में पहली तीन पारियों में उनके बल्ले से कुल 20 रन निकले थे.

Advertisement

आईपीएल 2021 में बनाए सबसे ज्यादा रन

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. ऋतुराज ने पिछले सीजन 16 मैचों में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किया था. इसके चलते सीएसके को चौथी बार आईपीएल खिताब जिताने में उनकी अहम भूमिका रही थी. इस शानदार प्रदर्शन के चलते ही आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने इस युवा खिलाड़ी को रिटेन कर लिया था.

सनराइजर्स को 155 का टारगेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने सात विकेट पर 154 रन बनाए.  मोईन अली ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अंबति रायडू ने 27 ओर रवींद्र जडेजा ने 23 रनों का योगदान दिया. सनराइजर्स की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और टी. नटराजन ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन और एडेन मार्करम को एक-एक विकेट मिला.

 

Advertisement
Advertisement