IPL 2022, Mega Auction: आईपीएल 2022 की दो दिवसीय मेगा नीलामी समाप्त हो चुकी है. नीलामी के दूसरे दिन आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को 1.7 करोड़ रुपए की कीमत में अपनी टीम के साथ जोड़ा है. बाएं हाथ के हैदराबादी बल्लेबाज वर्मा के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच बोली युद्ध छिड़ा था, लेकिन मुंबई फ्रेंचाइजी ने अंत में बाजी मार ली.
बेंगलुरु के आईटीसी गार्डेनिया होटल में जब तिलक वर्मा के लिए बोली लग रही थी तो मीलों दूर उड़ीसा के कटक में एक खास माहौल था. तिलक वर्मा कटक में बड़े उत्साह के साथ मित्रों बैठक ऑक्शन देख रहे थे. वर्मा के मित्र हर बिड के साथ उनका हौसला अफजाई कर रहे थे. तिलक वर्मा रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेलने के लिए हैदराबाद टीम के साथ कटक के दौरे पर हैं.
तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के दस्ते का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 180 रन बनाए. इसमें दिल्ली के खिलाफ मैच जिताऊ 139 रनों की पारी भी शामिल थी. साथ ही, उन्होंने हरियाणा के खिलाफ ऑफ-ब्रेक बॉलिंग का नजारा पेश करते हुए चार विकेट लिए थे. इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने लगभग 36 की औसत एवं 149 की स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए थे.
मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल अनुबंध मिलना तिलक वर्मा के लिए काफी खास है क्योंकि कोई भी सामान्य खिलाड़ी एमआई के रडार में आसानी से नहीं आता है. यह तभी स्पष्ट हो गया था जब आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी द्वारा बोली लगाने पर वर्मा के सभी दोस्त खुशी से झूम उठे.
तिलक वर्मा अब रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन जैसे अन्य लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. दो दिवसीय नीलामी में मुंबई ने जोफ्रा आर्चर (8 करोड़), टिम डेविड (8.25 करोड़) जैसे खिलाड़ियों को भी खरीदा है. साथ ही उन्होंने ईशान किशन को 15.5 करोड़ में फिर से टीम के साथ जोड़ा है.