इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के आधे से अधिक मैच हो चुके हैं और अब टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने में लगी हुई हैं. इस सीजन के शुरुआत से ही ब्रॉडकास्टर्स के लिए टीवी रेटिंग्स एक चिंता का विषय रही हैं. अब आईपीएल 2022 के चौथे हफ्ते की रेटिंग्स आई हैं, जो बहुत ज्यादा उत्साहित करने वाली नहीं हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2022 के चौथे हफ्ते में टीवी रेटिंग्स 35 फीसदी कम रही हैं. आईपीएल के इतिहास में कभी भी इतनी कम टीवी रेटिंग्स नहीं आई हैं. आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू हुआ था और लगातार जारी है.
इस बार अधिकतर मैच शाम वाले ही हैं, इसके बावजूद टीवी रेटिंग्स में इतनी बड़ी गिरावट होना चिंता का विषय है. चैनल्स की टीवी रेटिंग्स देखें तो स्टार स्पोर्ट्स-1 हिन्दी भी चौथे नंबर पर आ गया है. अगर शुरुआती चारों हफ्तों की बात करें तो कुल मिलाकर आईपीएल की टीवी रेटिंग्स में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.
टीवी रेटिंग्स में लगातार आ रही गिरावट के बीच बीसीसीआई की ओर से भी चिंता व्यक्त की गई थी. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने बयान दिया था कि ये सच है कि टीवी रेटिंग्स में गिरावट आई है, लेकिन इससे आईपीएल की लोकप्रियता में कोई असर नहीं पड़ा है. बृजेश पटेल ने दावा किया था कि लोग अब ग्रुप में, रेस्तरां में और बार में जाकर मैच देख रहे हैं.
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के टीवी पर सफल ना होने के कई कारण बताए जा रहे हैं. इसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स का खराब प्रदर्शन. विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे बड़े प्लेयर्स का रन ना बनाना जैसी चीज़ें भी शामिल हैं.