इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई इस सीजन अबतक पांच मुकाबले हार चुकी है और उसे पहली जीत का अब भी इंतजार है. अब रोहित ब्रिगेड अपने अगले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना कर रही है. मुंबई का लक्ष्य लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर खोया आत्मविश्वास हासिल करने पर है.
मुंबई इंडियंस के प्रशंसक भी टीम की जीत के लिए हर टोटके को अपना रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले कुछ समर्थकों ने ब्रेबोर्न स्टेडियम के बाहर रोहित एंड कंपनी की जीत के लिए विशेष पूजा और प्रार्थना-सभा का आयोजन किया. खास बात यह थी कि ये सभी फैन्स उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन वह मुंबई की जीत की कामना करते दिखे.
फैन्स ने एक बैनर भी हाथों में पकड़ा हुआ था, जिसपर लिखा था, 'मैं यूपी से हूं, लेकिन लखनऊ टीम के खिलाफ मुंबई इंडियंस का समर्थन कर रहा हूं.'
मुंबई इंडियंस के लिए अब भी प्लेऑफ में पहुंचने के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. साल 2014 के आईपीएल सीजन में रोहित ब्रिगेड की हालत कमोबेश ऐसी ही थी, लेकिन उस साल वह प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही. टीम अभी भी उस सीजन से प्रेरणा लेकर शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए शानदार प्रदर्शन दिखा सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले की बात करें तो, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ ने इस मुकाबले में कृष्णप्पा गौतम की जगह मनीष पांडे को चांस दिया है, वहीं मुंबई की टीम में बासिल थम्पी की जगह फैबियन एलेन को जगह मिली है.
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, दुष्मंता चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलेन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स.