इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के अपने चौथे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)ने मुंबई इंडियंस को 7 सात विकेट से शिकस्त दी. आरसीबी की जीत में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी अहम रोल रहा. कोहली ने 36 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 48 रन बनाए. कोहली के पास अपना पचासा बनाने का शानदार मौका था, लेकिन वह एलबीडब्ल्यू करार दिए गए जो काफी विवादास्पद रहा.
ब्रेविस ने लिया था कोहली का विकेट
कोहली को साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी पहली गेंद पर ही चलता किया. ब्रेविस ने एक गुगली फेंकी जो कोहली के पैड पर जा लगी, जिसके बाद मैदानी अंपायर ने आरसीबी के पूर्व कप्तान को आउट करार दिया. कोहली ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पवेलियन वापस चलते समय कोहली ने गुस्से अपना बल्ला भी जमीन पर पटक दिया.
अब मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली 'बेबी एबी डिविलियर्स' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस से मुलाकात कर रहे हैं. वीडियो में विराट कोहली कहते हैं, 'यंग मैन, बहुत बढ़िया. पहली मुलाकात अच्छी रही. आपने तो मुझे पहली गेंद पर चलता कर दिया.'
18 साल के डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपए में खरीदा था. 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले ब्रेविस को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी बोली लगाई थी. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए छह मुकाबलों में 84.33 के एवरेज से 506 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे.
उधर, विराट कोहली की बात करें तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अबतक 211 मैचों में 37.36 की एवरेज से 6389 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 42 अर्धशतक और 5 शतक निकले. कोहली ने आईपीएल में आरसीबी के लिए 140 मैचों में कप्तानी भी की है.
आरसीबी ने जीते हैं तीन मुकाबले
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) ने आईपीएल 2022 में अच्छी शुरुआत की है. इस सीजन फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी ने अब तक चार में से तीन मुकाबले जीत लिए है, ऐसे में खिताब जीतने को लेकर आरसीबी फैन्स की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. गौरतलब है कि आरसीबी ने अबतक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. हालांकि, वह तीन बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में जरूर कामयाब रही है.