विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं. कोहली का अपना एक अलग फैन बेस है, जो कोहली के साथ हर घड़ी खड़े दिखाई देते हैं. 33 साल के कोहली भी मैदान पर अपना इमोशन जाहिर करने से नहीं कतराते हैं और दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं.
इसी कड़ी में विराट कोहली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो आईपीएल 2022 के छठे मैच का है, जहां कोहली कैच लेने के बाद मजेदार प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं. कोहली ने यह कैच हर्षल पटेल की गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स का लपका था.
उधर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 30 मार्च 2022 को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की. कम स्कोर वाले मुकाबले में कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन पर आउट हो गई. वानिंदु हसारंगा ने चार विकेट लेकर कोलकाता की बैटिंग की कमर तोड़ दी.
लेकिन जवाब में आरसीबी की शुरुआत बहुत खराब रही. एक समय टीम का स्कोर 17/3 रन था, जिसमें फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के विकेट भी शामिल थे. इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 रन बनाकर पारी को संभाला.
बाद में शाहबाज अहमद ने 135 की स्ट्राइक रेट से 27 रनों की तेज पारी खेलकर आरसीबी का काम आसान कर दिया. अनुभवी दिनेश कार्तिक ने नाबाद 14 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. आरसीबी अपना अगला मैच 5 अप्रैल 2022 को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेलेगी.