scorecardresearch
 

IPL 2022: युजवेंद्र चहल के सपोर्ट में उतरे वीरेंद्र सहवाग, प्लेयर का नाम बताने को कहा

युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 6.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. 31 साल के चहल साल 2013 में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का पार्ट थे.

Advertisement
X
Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चहल के खुलासे से मचा हड़कंप
  • वीरेंद्र सहवाग ने किया ट्वीट

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के खुलासे ने बवाल पैदा कर दिया है. चहल ने कहा था कि 9 साल पहले आईपीएल मैच के बाद एक खिलाड़ी ने नशे की हालत में उन्हें 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था. ऐसे जरा सी भी गलती होती तो नीचे गिर जाता. अब युजवेंद्र चहल के सनसनीखेज खुलासे के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी बात कही है.

Advertisement

सहवाग ने ट्वीट किया, 'उस खिलाड़ी का नाम बताना जरूरी है, जिसने चहल के मुताबिक उसके साथ नशे की हालत में ऐसा किया था. अगर सच है, तो इसे मजाक नहीं माना जा सकता. यह जानना जरूरी है कि क्या हुआ और इसकी गंभीरता को देखते हुए क्या कार्रवाई की गई.'

31 साल के चहल ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से बात करते हुए यह पूरा खुलासा किया था. इसका वीडियो खुद राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में चहल और अश्विन के साथ राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी करुण नायर भी नजर आए थे.

युजवेंद्र चहल ने कहा था, 'मेरी जो कहानी है, वह कुछ लोगों को ही पता है. मैंने आज तक किसी से कही भी नहीं है. 2013 की बात है, जब मैं मुंबई इंडियंस में ही था. एक प्लेयर थे, जो काफी नशे में थे. मैं नाम नहीं लूंगा उनका. वे मुझे काफी देर से देख रहे थे. उन्होंने मुझे बुलाया और उठाकर बालकनी से लटका दिया. मैंने अपने हाथ से उनका सिर पकड़ रखा था. यदि मेरे हाथ छूट जाते तो मैं 15वीं मंजिल से नीचे गिर जाता.'

Advertisement

चहल ने आगे कहा 'तभी वहां पर मौजूद लोग आए और उन्होंने चीजें संभाल लीं. मैं लगभग बेहोश हो चुका था और लोगों ने मुझे पानी पिलाया. तब मुझे पता चला कि यदि आप कहीं जाते हैं, तो आपको जिम्मेदार एवं समझदार होना चाहिए. यह मेरे जीवन का एक हिस्सा था, जहां मुझे लगा कि मैं मरते-मरते वापस आ गया.'

6.50 करोड़ में बिके थे चहल

युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 6.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. खास बात यह थी कि चहल की पुरानी फ्रेंचाइजी ‌आरसीबी ने नीलामी में इस लेग स्पिनर के लिए बोली तक नहीं लगाई. आईपीएल में चहल ने कुल 117 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.64 की औसत से 146 विकेट चटकाए हैं. चहल आरसीबी में जाने से पहले साल 2013 में मुंबई इंडियंस की टीम का पार्ट थे.

 

Advertisement
Advertisement