इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाउंडर कहे जाने वाले ललित मोदी पर एक बायोपिक बनने जा रही है. ललित मोदी पर इस बायोपिक का निर्माण '83' और थलाइवी जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदुरी करने जा रहे हैं. फिल्म का आधार ललित मोदी पर लिखी गई किताब 'मावेरिक कमिश्नर' होगी. गौरतलब है कि 83 मूवी भारतीय टीम के पहली बार विश्व कप जीतने पर आधारित थी. वहीं ,थलाइवी मूवी में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जीवन को दर्शाया गया है.
विष्णु इंदुरी ने ट्वीट किया, '1983 विश्व कप जीतना हिमालय का शिखर छूना था. खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार की पुस्तक 'मावेरिक कमिश्नर' आईपीएल और इसके पीछे के व्यक्ति ललित मोदी के व्यक्तित्व को दर्शाती है. यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम इस पुस्तक को एक फीचर फिल्म में रूपांतरित कर रहे हैं.'
विष्णु इंदुरी ने बताया कि पुस्तक इस बारे में बहुत कुछ बताती हैकि कैसे आईपीएल ने भारतीय लोगों के जीवन में एक बड़ा प्रभाव डाला है और यह दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट कार्निवल में से एक में बदल गया है. उन्होंने कहा कि फिल्म इस तथ्य को उजागर करेगी कि आईपीएल देश में सिर्फ एक खेल से ज्यादा है.
विष्षु ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'दुनिया में सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल ने क्रिकेट की दुनिया को हमेशा के लिए बदल दिया है. यह पुस्तक दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट कार्निवल आईपीएल के उद्भव को शानदार तरीके से व्यक्त करती है. इस किताब में उस व्यक्ति (ललित मोदी) के बारे में भी बताया गया है जो आईपीएल की शुरुआत के लिए जिम्मेदार था. हम सभी खेल के प्रति जुनूनी हैं.'
इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2008 में आठ टीमों के बीच खेला गया था. इस लीग की अवधारणा को पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने पेश किया था. तब से यह टूर्नामेंट साल दर साल सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीमों में भी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है.