scorecardresearch
 

IPL 2022: आईपीएल में अब वाइड पर हुआ विवाद, फैन्स ने स्टेडियम में लगाए 'चीटर-चीटर' के नारे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अंपायर्स के फैसले पर सवाल खड़े होते रहे हैं. सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच के दौरान वाइड बॉल को लेकर विवाद हुआ.

Advertisement
X
Wide Ball Controversy
Wide Ball Controversy
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में अब सामने आया वाइड बॉल विवाद
  • दर्शकों ने लगाए चीटर-चीटर के नारे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीगों में से एक है. लेकिन इस लीग में अंपायरिंग के स्टैंडर्ड पर सवाल उठते आए हैं. कुछ दिनों पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबले के दौरान नो-बॉल विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद अब वाइड-बॉल विवाद सुर्खियों में आ गया है.

Advertisement

वाइड बॉल विवाद राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले के दौरान हुआ. केकेआर की पारी के 19वें प्रसिद्ध कृष्णा की तीसरी गेंद को अंपायर नितिन पंडित ने वाइड करार दिया, बावजूद इसके कि बल्लेबाज रिंकू सिंह विकेट से हटकर खेल रहे थे. इसके बाद ओवर की चौथी बॉल भी वाइड दी गई. ये शॉर्ट बॉल थी और रिंकू सिंह ने इसे खेलने की सोची लेकिन अंपायर ने वाइड दी. संजू सैमसन ने अंपायर के फैसले पर हैरानी जताते हुए रिव्यू भी ले लिया, जो असफल रहा.

दर्शकों ने लगाए 'चीटर-चीटर' के नारे

फिर ओवर की आखिरी बॉल पर जब रिंकू सिंह ने स्टंप के बाहर शफल करके  शॉट खेलने की कोशिश, ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा ने पिच के किनारे के पास बॉल डाली, जिसे वाइड करार दिया गया. इसकी पिछली बॉल भी इसी तरह की थी जो वाइड नहीं दी गई थी. अंपायर के इस फैसले के खिलाफ संजू सैमसन तो नाराज दिखे ही. इसके साथ ही वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का भी गुस्सा फूट पड़ा.

Advertisement

क्या कहता है वाइड बॉल का नियम?

लंदन में स्थित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के अनुसार अगर गेंद बल्लेबाज की पहुंच में है तो उसे वाइड नहीं दिया जाएगा. 22.4.1 नियम के अनुसार अगर बल्लेबाज  शफल करते हुए गेंद के पास पहुंच जाता है तो अंपायर उस गेंद को वाइड नहीं दे सकता. यदि गेंद बल्लेबाज के करीब है और सामान्य तरीके से हिट करने में तो उसे वाइड बॉल नहीं दिया जा सकता.

ऐसा रहा मुकाबला...

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 152 रन बनाए. कप्तान संजू सैमसन ने 49 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा आखिरी ओवरों में शिमरॉन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

जवाब में कोलकाता ने पांच गेंद बाकी रहते टारगेट को हासिल कर लिया. कोलकाता के लिए नीतीश राणा 48 और रिंकू सिंह 42 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 34 रनों की पारी खेली.

 

Advertisement
Advertisement