scorecardresearch
 

IPL 2022 Auction: ऑक्शन में मिलेंगे कितने करोड़? युजवेंद्र चहल ने खुद दिया जवाब

चहल ने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो 'डीआरएस विद ऐश' में कहा कि वह आरसीबी में अपनी जर्नी को बढ़ाने के इच्छुक हैं. हालांक, वह किसी अन्य टीम के लिए खेलने से भी गुरेज नहीं करेंगे और अपना 100 प्रतिशत देना जारी रखेंगे.

Advertisement
X
Yuzvendra Chahal (bcci)
Yuzvendra Chahal (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल की मेगा नीलामी 12-13 फरवरी को
  • ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

IPL 2022 Auction: आईपीएल  2022 की नीलामी के लिए सभी 10 टीमें रणनीतियां बनाने में जुटी हैं. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु मे यह ऑक्शन प्रक्रिया पूरी होनी है. मेगा नीलामी में 590 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होंगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि अंतिम स्क्वॉड कैसी दिखाई पड़ती है.

Advertisement

अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में हिस्सा लेने वाले है. इस लेग-स्पिनर को खरीदने के लिए टीमों में होड़ मच सकती है. वास्तव में कई लोग हैरान थे, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया. चहल 2014 के सीजन से टीम की गेंदबाजी इकाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. इन सात सालों में चहल टी20 क्रिकेट में बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं.

चहल ने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो 'डीआरएस विद ऐश' में कहा कि वह आरसीबी में अपनी जर्नी को बढ़ाने के इच्छुक हैं. हालांकि वह किसी अन्य टीम के लिए खेलने से भी गुरेज नहीं करेंगे और अपना 100 प्रतिशत देना जारी रखेंगे. साथ ही चहल ने कहा कि ऑक्शन में उनके लिए 8 करोड़ रुपए काफी होंगे.

Advertisement

यहां क्लिक करें-  IPL Mega Auction 2022: यश से लेकर विकी तक... ऑक्शन में धमाल मचाएंगे अंडर-19 सितारे

चहल ने कहा,  'यह पहली बार है जहां मुझे लगता है कि मैं कहीं भी जा सकता हूं क्योंकि इस बार राइट टू मैच कार्ड (RTM नहीं है. पिछली बार 2018 में आरटीएम उपलब्ध था और उन्होंने (आरसीबी) ने मुझे स्पष्ट रूप से कहा था कि वे नीलामी में आरटीएम का उपयोग करके मुझे खरीद लेंगे, चाहे कुछ भी हो. लेकिन इस बार एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में किसी भी टीम में जाने के लिए तैयार हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'जाहिर है, मैं आरसीबी में जाना चाहता हूं क्योंकि मैं वहां 8 साल से हूं. लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर मैं कहीं और जाता हूं तो मुझे बुरा लगेगा क्योंकि सभी को एक नई टीम बनानी है. यह एक बड़ी नीलामी है जहां हमेशा पर्स एक इश्यू होता है. मुझे जो भी टीम लेगी, मैं अपना शत-प्रतिशत देता रहूंगा. नई फ्रेंचाइजी के साथ तालमेल बिठाने में कुछ समय लगेगा, लेकिन क्यों हम खुद को पेशेवर खिलाड़ी कहते हैं.'

ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी चहल को खरीदने के लिए जोर आजमाइश करेगी और लेग स्पिनर को इसके बारे में पता है. चहल ने बताया, 'मैं यह नहीं कहना चाहता कि मुझे 15 करोड़ या 17 करोड़ चाहिए. आप जानते हैं मेरे लिए 8 करोड़ पर्याप्त हैं.'

Advertisement




 

Advertisement
Advertisement