राजस्थान रॉयल्स (RR) के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. चहल ने अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ भी गेंद से कमाल दिखाया. चहल ने अपने पहले ओवर में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को आउट किया.
फिर चहल के दूसरे ओवर में इंग्लिश बल्लेबाज डेविड विली भी इस स्पिन गेंदबाज के जाल में फंस गए. इसके अलावा चहल ने विराट कोहली को रन आउट करने में भी अहम भूमिका निभाई चहल ने 4 ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए. चहल की शानदार बॉलिंग के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
मुकाबले के दौरान चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी स्टैंड से अपने पति को चीयर करती नजर आईं. नौवें ओवर में जब चहल ने डेविड विली को बोल्ड आउट किया तो धनश्री का रिएक्शन देखते बनता था. धनश्री खुशी का इजहार करने से खुद को रोक नहीं सकीं. सोशल मीडिया पर धनश्री का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
युजवेंद्र चहल और धनश्री दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. धनश्री एक बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं और उनके डांस वीडियो काफी वायरल होते हैं. धनश्री का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर 25.9 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं. साथ ही, वह हिप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती है.
युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 6.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. खास बात यह थी कि चहल की पुरानी फ्रेंचाइजी आरसीबी ने नीलामी में इस लेग स्पिनर के लिए बोली तक नहीं लगाई. आईपीएल में चहल ने कुल 117 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.64 की औसत से 146 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.56 का रहा है.