इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में विराट गोल्डन डक बनाकर आउट हो गए. उन्हें मार्को यानसेन ने एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया. आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली दूसरी बार पहली गेंद पर चलते बने हैं.
आईपीएल 2022 में 8 पारियों में आरसीबी के इस बल्लेबाज ने 19.83 की औसत से 119 रन बनाए हैं. 2009 के बाद से आईपीएल सीजन में विराट कोहली का यह सबसे खराब औसत है. कोहली के शून्य पर आउट होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स (Memes) की बाढ़ आ गई. कुछ प्रशंसकों ने तो विराट कोहली की वाइफ एवं बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को भी ट्रोल कर दिया.
audacity of dragging anushka n ritika for their husbands bad performances. stop portraying this two grown up men as kids ffs. this society never fails to disappoint me lol. https://t.co/aVqYeAOkcS
— s.🧃/ily kohli🤍 (@iamautumnspark) April 21, 2022
इसी बीच, आरसीबी के हेड कोच संजय बांगड़ ने कहा कि कोहली वह सब कुछ कर रहे हैं जो उनके नियंत्रण में है. लेकिन एक खिलाड़ी की जिंदगी में एक ऐसा दौर आता है जब पहली गेंद पर भी गेंद बल्ले से लगकर फील्डर के पास चली जाती है.
संजय बांगड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वह कोहली हैं जिन्होंने लगातार आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. खिलाड़ी इस तरह के खराब समय से गुजरते हैं. उन्होंने सीजन की शुरुआत अच्छी तरह से की, पुणे में टीम को जीत के करीब लाकर आउट हुए. वह निश्चित रूप से वह सब कुछ कर रहे हैं जो उनके नियंत्रण में है. वह अपनी फिटनेस और स्किल पर वर्क कर रहे हैं. वह नियमित अंतराल पर ब्रेक ले रहे हैं और आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे.'
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अबतक 215 मैचों में 36.58 की एवरेज से 6402 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 42 अर्धशतक और 5 शतक निकले. कोहली ने आरसीबी के लिए 140 आईपीएल मुकाबलों में कप्तानी भी की.