IPL Auction 2022, Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन दो दिन तक बेंगलुरु में चला और अब सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड को तैयार कर लिया है. मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सभी टीमें अपनी-अपनी झोली भरती नज़र आईं, इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर दिया.
दरअसल, जब ऑक्शन का आखिरी राउंड चल रहा था उस वक्त राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड भी पूरा नहीं था. यानी उसके पास 18 खिलाड़ी भी नहीं थे, लेकिन उसके बाद टीम ने धड़ाधड़ खिलाड़ियों को खरीद लिया. वो भी इतना तेज़ की चार मिनट में चार विदेशी खिलाड़ी अपनी टीम में कर लिए.
4 minute mein overseas double! 😂🤭 pic.twitter.com/ikO6eB5WQ5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 13, 2022
इन चार मिनट में राजस्थान ने साउथ अफ्रीका के रासी डुसेन (1 करोड़), ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नाइल (2 करोड़), न्यूजीलैंड के जेम्स नीशाम (1.5 करोड़), न्यूजीलैंड के ही डी. मिचेल (75 लाख) को अपने साथ जोड़ा.
0:35 - 🏆
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 13, 2022
Our CEO has spoken. 🔥#RoyalsFamily | #TATAIPLAuction | @JakeLushMcCrum pic.twitter.com/cu5FH6nlVS
राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक ने भी बाद में कहा कि हमने एक रिकॉर्ड बना दिया है, चार मिनट में चार विदेशी खिलाड़ी खरीद लिए और ये सभी टॉप के प्लेयर्स हैं जो टीम की काफी मदद करने वाले हैं.
संभावित Best प्लेइंग इलेवन
1. यशस्वी जायसवाल
2. देवदत्त पडिक्कल
3. संजू सैमसन (कप्तान)
4. जोस बटलर (विकेटकीपर, विदेशी)
5. शिमरॉन हेटमेयर (विदेशी)
6. जेम्स नीशाम (विदेशी)
7. रियान पराग
8. आर. अश्विन
9. ट्रेंट बोल्ट (विदेशी)
10. युजवेंद्र चहल
11. प्रसिद्ध कृष्णा
राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड
रिटेंशन लिस्ट- संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)
बल्लेबाज/विकेटकीपर- शिमरॉन हेटमेयर (8.50 करोड़), देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़), करुण नायर (1.40 करोड़), ध्रुव जुरेल (20 लाख), आर. वेन डेर डुसेन (1 करोड़)
ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन (5 करोड़), रियान पराग (3.80 करोड़), अनुनय सिंह (20 लाख), शुभम गढ़वाल (20 लाख), जिमी नीशाम (1.5 करोड़)
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट (8 करोड़), प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़), युजवेंद्र चहल (6.5 करोड़), केसी करियप्पा (30 लाख), नवदीप सैनी (2.60 करोड़), ओबेद मैककॉय (75 लाख), कुलदीप सेन (20 लाख), तेजस बरोका (20 लाख), कुलदीप यादव (20 लाख), नाथन कूल्टर-नाइल (2 करोड़), डेरिल मिचेल (75 लाख)
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 24 (16 भारतीय, 8 विदेशी)