scorecardresearch
 

IPL 2022: IPL का सबसे सफल कप्तान कौन? एमएस धोनी-रोहित शर्मा के आगे कहां टिकते हैं विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज़ हो, उससे पहले जान लीजिए कि इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बेहतर कप्तान कौन रहा है. रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी के बीच आंकड़ों के हिसाब से भी रेस लगी है.

Advertisement
X
Rohit Sharma, MS Dhoni (IPLT20.COM)
Rohit Sharma, MS Dhoni (IPLT20.COM)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2022
  • पांच बार ट्रॉफी जीत चुके हैं कप्तान रोहित

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की शुरुआत होने जा रही है और 26 मार्च को पहला मैच खेला जाना है. वॉनखेड़े स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है. एक बार फिर टीमों के बीच आर-पार की लड़ाई होगी और नज़र कप्तानों पर होगी. 

Advertisement

इस बार कई टीमें ऐसी हैं, जिनके कप्तान नए हैं. लेकिन अगर आईपीएल इतिहास पर नज़र डालें तो महेंद्र सिंह धोनी ही सबसे सफल कप्तान हैं. आंकड़े उनके पक्ष में हैं, उन्होंने ही सबसे ज्यादा मैच में अपनी टीम की कमान संभाली है. 

क्लिक करें: हिन्दी में जानें आईपीएल का पूरा शेड्यूल, कब कहां पर होंगे मैच 

IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान (जीत के हिसाब से)

•    एमएस धोनी-
कुल मैच 204, जीत 121, हार 82, जीत प्रतिशत 59.60 (चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स)
•    रोहित शर्मा- कुल मैच 129, जीत 75, हार 50, जीत प्रतिशत 59.68 (मुंबई इंडियंस)
•    गौतम गंभीर- कुल मैच 129, जीत 71, हार 57, जीत प्रतिशत 55.42 (दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स)
•    विराट कोहली- कुल मैच 140, जीत 64, हार 69, जीत प्रतिशत 55.42 (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
•    एडम गिलक्रिस्ट- कुल मैच 74, जीत 35, हार 39, जीत प्रतिशत 47.29 (डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद)

Advertisement

आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान

रोहित शर्मा-
5 (2013, 2015, 2017, 2019, 2020)
एमएस धोनी- 4 (2010, 2011, 2018, 2021)
गौतम गंभीर- 2 (2012, 2014)
शेन वॉर्न- 1 (2008)
एडम गिलक्रिस्ट- 1 (2009)
डेविड वॉर्नर- 1 (2016)

आईपीएल 2022 में टीमों के कप्तान कौन?

इस बार दो टीमें नई जुड़ी हैं, ऐसे में आईपीएल ज्यादा रोमांचक होगा. गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पंड्या, लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस, कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर, पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को अपना कप्ताननियुक्त किया है. बाकी टीमों के पुराने ही कप्तान हैं, जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी, मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत, सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन हैं. 


 

 

Advertisement
Advertisement