इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन का शानदार आगाज़ हुआ है. बेंगलुरु में दो दिन के मेगा ऑक्शन का पहला दिन शनिवार को था, जहां सुबह से ही बड़े-बड़े खिलाड़ियों की बोली लगना शुरू हुई. पहले दिन ही कई चौंकाने वाली बोली देखने को मिली. ईशान किशन सीजन के सबसे महंगे प्लेयर बने तो मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को किसी टीम ने नहीं खरीदा.
पहले दिन कुल 74 देशी और 20 विदेशी खिलाड़ियों की बोली लगी. कुल 388 करोड़ रुपये खिलाड़ियों पर खर्च किए गए. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के पहले दिन क्या हुआ, बड़ी बातों को जान लीजिए...
ईशान किशन बने सबसे महंगे प्लेयर
उम्मीद के मुताबिक ईशान किशन पर इस बार पैसों की जमकर बारिश हुई, उन्हें मुंबई की टीम ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीद लिया है, जबकि श्रेयस अय्यर अब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे जिन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. श्रेयस ही कोलकाता के कप्तान भी बन सकते हैं.
पहले दिन कुल दस खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें 10 करोड़ से अधिक की कीमत पर खरीदा गया है. टीमों के बीच कई खिलाड़ियों के लिए तो काफी जबरदस्त जंग देखने को मिली, 20 लाख से शुरू हुई बोली 5, 6 और 7 करोड़ तक पहुंची लेकिन टीमों ने हार नहीं मानी.
क्लिक करें: लखनऊ से लेकर चेन्नई, किस टीम में गया कौन-सा खिलाड़ी? जानें पूरा हाल
End of Day 1⃣ at the #TATAIPLAuction saw players going for some huge amounts 💵💰
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
Day 2⃣ promises to be yet another exciting one 😎🙂
Join us tomorrow for an action packed day 💪@TataCompanies pic.twitter.com/DyV8lIHssc
नहीं बिके आईपीएल के कई दिग्गज
इस बार टीमों ने काफी संभल-संभलकर खिलाड़ियों को चुना है, खासकर युवाओं पर फोकस किया गया है. ऐसे में बड़ा नाम या कोई हो अधिक उम्र वाले खिलाड़ियों को टीमों ने नहीं चुना है. यही वजह है कि सुरेश रैना, अमित मिश्रा, डेविड मिलर, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा समेत कई खिलाड़ियों को कोई भी खरीदार नहीं मिला.
हालांकि, जो भी खिलाड़ी पहले दिन नहीं बिक पाए हैं उन्हें दूसरे दिन एक बार फिर मौका मिलेगा. सभी आईपीएल टीमों को कुल 20 खिलाड़ियों के नाम शनिवार सुबह 9 बजे तक सबमिट करने होंगे, जिन्हें वह दूसरे दिन दोबारा ऑक्शन में लाना चाहती हैं. ऐसे में टीमों के सामने कुछ खिलाड़ियों को फिर से चुनने का मौका रहेगा.
ऑक्शनर की तबीयत अचानक बिगड़ी
मेगा ऑक्शन के पहले दिन हर कोई तब हैरान हो गया, जब ऑक्शन करवा रहे ह्यूज एडमीड्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वह बोली लगवाते हुए ही स्टेज से गिर पड़े और उन्हें फिर तुरंत अस्पताल ले जाया गया. आनन-फानन में टीवी प्रेजेंटेटर चारु शर्मा को लाया गया और बाद में पूरे दिन उन्होंने ही मेगा ऑक्शन की कार्यवाही को आगे बढ़ाया.
इन युवा खिलाड़ियों ने सभी को चौंकाया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा नीलामी (ऑक्शन) के अनकैप्ड खिलाड़ियों की श्रेणी के पहले दौर में शाहरुख खान, राहुल तेवतिया और राहुल त्रिपाठी को बड़ी धनराशि के साथ खरीदा गया. तमिलनाडु के बड़े हिटिंग फिनिशर खान को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच तीन-तरफा लड़ाई हुई. खान के लिए चेन्नई और पंजाब के बीच कड़ी बोली लगी, हालांकि उन्हें खरीदने के लिए पंजाब अडिग रहा, जिसने खान को खरीदने के लिए 9 करोड़ रुपये खर्च किए.
तेवतिया के लिए भी एक बड़ी जद्दोजहद देखने को मिली, क्योंकि गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 40 लाख के बेस प्राइस (आधार मूल्य) होने के बावजूद 9 करोड़ में खरीदा. उनके लिए चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. त्रिपाठी, जिन्होंने पिछले कुछ सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, ने अपनी पिछली टीम कोलकाता और फिर चेन्नई का ध्यान खासतौर पर अपनी ओर आकर्षित किया. लेकिन अंत में हैदराबाद सनराइजर्स ने उन्हें 8.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
अंडर-19 के पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी नीलामी में अच्छा पैसा कमाया. असम के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रियान पराग के लिए उनकी पिछली टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स और बाद में चेन्नई से विशेष आकर्षण देखने को मिला। गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान के साथ ही उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए कोशिश की और आखिरकार 3.8 करोड़ रुपये की बोली जीती.
विजयी 2018 अंडर-19 विश्व कप अभियान में पराग की टीम के साथी अभिषेक शर्मा को लेकर हैदराबाद और पंजाब ने तीव्र बोली लगाई. गुजरात की ओर से देर से प्रवेश करने के बावजूद, हैदराबाद उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में फिर से साइन करने में कामयाब रहा.