scorecardresearch
 

IPL 2022, Mega Auction: TATA IPL Auction का काउंटडाउन शुरू, ये होगा खिलाड़ियों की बोली का वक्त

इंडियन प्रीमियर लीग की ओर से मेगा ऑक्शन की तारीख और समय का ऐलान कर दिया गया है. इस बार मेगा ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों की बोली लगनी है, ऐसे में इसबार का ऑक्शन काफी स्पेशल रहने वाला है.

Advertisement
X
IPL 2022 Mega Auction
IPL 2022 Mega Auction
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन की तैयारियां शुरू
  • आईपीएल का नया विज्ञापन हुआ रिलीज़

IPL 2022, Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को ऑक्शन का आयोजन होना है. मंगलवार को आईपीएल के ट्विटर अकाउंट पर नया विज्ञापन जारी कर दिया गया है, साथ ही आईपीएल ऑक्शन का वक्त भी बता दिया गया है. 

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग की ओर से जानकारी दी गई है कि टाटा आईपीएल ऑक्शन 2022 लगभग आ गया है, आपकी फेवरेट टीम का फ्यूचर अब तय होगा. मेगा ऑक्शन से जुड़ी सभी हलचल 12, 13 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगी. 

यानी शनिवार और रविवार को पूरा दिन खिलाड़ियों की बोली में जाएगा. ऐसे में फैन्स को उत्सुक्ता से इसका इंतज़ार है. इस बार मेगा ऑक्शन होना है यानी कई बड़े खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर किया जाना है. 

इस बार लगेगी 590 खिलाड़ियों की बोली

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में कुल 590 खिलाड़ियों की बोली लगनी है, करीब 50 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है. जबकि दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़, कई खिलाड़ियों का प्राइस 1 करोड़ रखा गया है. इनके अलावा 50 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपये वाले बेस प्राइस वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Advertisement

इस आईपीएल में कुल 10 टीमों को हिस्सा लेना है, अहमदाबाद और लखनऊ की टीम इस बार पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. आईपीएल के मेगा ऑक्शन के लिए हर टीम को 90 करोड़ रुपये का पर्स दिया गया है. लेकिन कई टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन किया है, ऐसे में उनके दाम घट गए हैं. पंजाब ऐसी टीम है, जिसके पास सबसे अधिक 72 करोड़ रुपये पर्स में मौजूद हैं. 

इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, दिनेश कार्तिक समेत कुछ अन्य प्लेयर्स को मार्की प्लेयर बनाया गया है. इन सभी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये ही है, ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों के लिए आईपीएल मेगा ऑक्शन में काफी मारामारी देखने को मिल सकती है.

किस ऑक्शन में कौन सबसे महंगा खिलाड़ी?
2008 एमएस धोनी (CSK) 9.5 करोड़ रुपये 
2009 केविन पीटरसन (RCB), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (CSK) 9.8 करोड़
2010 शेन बॉन्ड (KKR), कीरोन पोलार्ड (MI) 4.8 करोड़
2011 गौतम गंभीर (KKR) 14.9 करोड़
2012 रवींद्र जडेजा (CSK) 12.8 करोड़
2013 ग्लेन मैक्सवेल (MI) 6.3 करोड़
2014 युवराज सिंह (RCB) 14 करोड़
2015 युवराज सिंह (DD) 16 करोड़
2016 शेन वॉटसन (RCB) 9.5 करोड़
2017 बेन स्टोक्स (RPS) 14.5 करोड़
2018 बेन स्टोक्स (RR) 12.5 करोड़
2019 जयदेव उनादकट (RR), वरुण चक्रवर्ती (KXIP) 8.4 करोड़
2020 पैट कमिंस (KKR) 15.5 करोड़
2021 क्रिस मॉरिस (RR) 16.25 करोड़

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement