इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का रोमांच शुरू होने वाला है. आईपीएल के इतिहास में कई ऐसे शतक जड़े गए हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीता है. साल 2008 से लेकर 2021 तक के हर सीजन में कई बार शतक जमाए गए हैं, लेकिन अभी तक किस टीम की ओर से सबसे ज्यादा बार सेंचुरी जड़ी गई है. या किस टीम ने सबसे कम शतक जमाए हैं, आइए जानते हैं...
आईपीएल इतिहास में अभी तक 60 से ज्यादा शतक लग चुके हैं. इनमें से सबसे ज्यादा शतक अगर किसी टीम ने लगाए हैं, तो वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) है जिसकी ओर से 14 सेंचुरी जड़ी गई हैं. जबकि सबसे कम सेंचुरी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नाम है, जिसकी ओर से एक ही शतक जड़ा गया है.
किस टीम की ओर से जड़े गए कितने शतक? (Most Centuries by a team)
• रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 14
• पंजाब किंग्स- 13
• दिल्ली कैपिटल्स- 10
• चेन्नई सुपर किंग्स- 9
• राजस्थान रॉयल्स- 9
• मुंबई इंडियंस- 4
• सनराइजर्स हैदराबाद- 3
• डेक्कन चार्जर्स- 2
• राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स- 2
• कोलकाता नाइट राइडर्स- 1
सबसे खास बात यह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से जो पहली सेंचुरी जड़ी गई थी, वह आईपीएल इतिहास के सबसे पहले मैच में ही आई थी. साल 2008 में ब्रैंडन मैक्कुलम ने आईपीएल के पहले मैच में ही शतक जड़ा था. मैक्कुलम ने 73 बॉल में 158 रनों की पारी खेली थी.
अगर किसी सीज़न की बात करें तो आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा शतक लगे थे, तब कुल 7 शतक एक ही सीजन में लगाए गए थे. उस सीजन का हाई-स्कोर एबी डीवियर्स के नाम था जिन्होंने 133 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
आईपीएल में इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने आईपीएल करियर में 6 शतक जड़े हैं. जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम 5 शतक हैं और वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.