IPL vs PSL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा एकबार फिर सुर्खियों में हैं. रमीज राजा पाकिस्तान सुपर लीग को आईपीएल से आगे ले जाने का ख्वाब पाले हुए हैं. राजा ने कहा कि अगर वह पीएसएल को नीलामी के मॉडल में लाकर पर्स बढ़ाते हैं, तो खिलाड़ी आईपीएल के ऊपर पीएसएल को तवज्जो देंगे.
आईपीएल खेलने का सपना हर खिलाड़ी देखता है और पीएसएल इसके मुकाबले कहीं नहीं ठहरती है. दोनों लीगों में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों भी अपनी राय देते रहते हैं कि कौन सी लीग बेहतर है. लेकिन स्वाभाविक तौर पर फ्रेंचाइजी प्रतियोगिताओं में पुरस्कार राशि बहुत बड़ी भूमिका निभाती है.
पीएसएल में ड्राफ्ट सिस्टम
पीएसएल हर साल खिलाड़ी ड्राफ्ट आयोजित करता है जहां स्थानीय खिलाड़ियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों के लिए चुना जाता है. इस दौरान सभी पीएसएल खिलाड़ियों को कुल पांच श्रेणियों में बांटा जाता है. शीर्ष खिलाड़ियों को प्लेटिनम अनुबंध में आवंटित किया जाता है और उस अनुबंध के अनुसार एक विशेष वेतन म्लता है. ओवरऑल पीसीबी पीएसएल प्लेयर्स को 5 तरह के कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करता है.
प्लेटिनम कैटेगरी: प्लैटिनम कैटेगरी के खिलाड़ी प्रति सीजन 2,30,44,000 (पाकिस्तानी रुपया) कमाते हैं. पीएसएल 2022 की प्लेटिनम लिस्ट में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, कॉलिन मुनरो, जेसन रॉय, राशिद खान, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज, लियाम लिविंगस्टोन, फखर जमां जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
डायमंड कैटेगरी: डायमंड कैटिगरी के खिलाड़ी हर सीजन में 1,15,22,000 (पाकिस्तानी रुपया) कमाते हैं. डायमंड श्रेणी में शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नबी, हारिस रउफ, मोहम्मद हफीज, इमरान ताहिर, हैदर अली, शोएब मलिक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
गोल्ड कैटेगरी: गोल्ड कैटेगरी के खिलाड़ी हर सीजन में 82,30,000 (पाकिस्तानी रुपया) कमाते हैं. इस कैटेगरी में मोहम्मद हसनैन, साकिब महमूद, खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी, जो क्लार्क, शरजील खान, फिल साल्ट, उस्मान कादिर जैसे प्लेयर्स है.
सिल्वर कैटेगरी: सिल्वर कैटेगरी के खिलाड़ी हर सीजन में 41,15,000 (पाकिस्तानी रुपया) कमाते हैं. कामरान अकमल, अनवर अली, सोहेल तनवीर, बेन डकेट, उमर अकमल, पॉल स्टर्लिंग इस कैटेगरी में हैं.
इमर्जिंग कैटेगरी: इस श्रेणी के खिलाड़ी प्रति सीजन 16,46,000 (पाकिस्तानी रुपया) कमाते हैं.
IPLऔर पीएसएल में जमीन-आसान का अंतर
आईपीएल 2022 में केएल राहुल को सबसे ज्यादा 17 करोड़ रुपए सैलरी मिलेगी. इस रकम की बाबर आजम को पीएसएल 2022 में मिली राशि (2,30,44,000) से तुलना करने पर साफ पता चलता है कि आईपीएल और पीएसएल में जमीन-आसान का अंतर है. आईपीएल में मिनिमम बेस प्राइस 20 लाख रुपए है, वहीं पीएसएल में इमर्जिंग कैटेगरी के खिलाड़ियों को 16 लाख 44 हजार पाकिस्तानी रुपए मिलते हैं. साथ ही ध्यान देने वाली बात यह है कि पाकिस्तान की तुलना में भारतीय रुपया काफी मजबूत है. भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 2.35 रुपए के बराबर है.