भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व खिलाड़ियों के बीच सोशल मीडिया पर चल रही बहस खत्म नहीं हुई है. पूर्व ऑलराउंडर और अभी आईपीएल में कमेंट्री कर रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) ने शनिवार को एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने संविधान की प्रस्तावना की तस्वीर शेयर की है. बीते दिनों इरफान पठान के ट्वीट जो विवाद हुआ और उसके बाद अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने जो जवाब दिया, इससे उससे ही जोड़ा जा रहा है.
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने संविधान की प्रस्तावना ट्वीट करते हुए लिखा कि हमेशा इसे ही फॉलो किया और नागरिकों से भी इसी की राह पर चलने की अपील की है. कृपया पढ़ें और बार-बार पढ़ें...
बता दें कि 22 अप्रैल को इरफान पठान ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मेरे देश, मेरे खूबसूरत देश के पास विश्व का सबसे बेहतरीन देश बनने का माद्दा है. लेकिन...
Always followed this and I urge each citizen of our beautiful country to follow this. Please read and re-read… 🇮🇳 pic.twitter.com/Vjhf6k3UaK
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 23, 2022
इरफान पठान का यही ट्वीट चर्चा का विषय बना था, लेकिन इसके बाद आए अमित मिश्रा के ट्वीट ने इस मसले को और तूल दे दिया. अमित मिश्रा ने ट्वीट किया था मेरे देश, मेरे खूबसूरत देश के पास विश्व का सबसे बेहतरीन देश बनने का माद्दा है. ऐसा तभी होगा जब कुछ लोग ये समझें कि संविधान ही पहली किताब है, जिसका पालन होना चाहिए.
गौरतलब है कि इरफान पठान का ये ट्वीट उस वक्त आया, जब देश के अलग-अलग हिस्सों में सांप्रदायिकता को लेकर तीखी बहस छिड़ी है. इरफान पठान इससे पहले भी कई मसलों पर ट्वीट करते रहे हैं, जो सुर्खियों में रहे हैं. इरफान पठान इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग में हिन्दी कमेंट्री कर रहे हैं और लगातार ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं.
वहीं अगर अमित मिश्रा की बात करें तो वह अभी आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इस सीजन में उनके द्वारा किए गए ट्वीट लगातार सुर्खियों में हैं और वह लगातार मैच और खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय रख रहे हैं.