scorecardresearch
 

Isha Negi IPL 2022: फिर छा गईं ईशा नेगी, ऋषभ पंत की बहन संग आईं नज़र, Photo

ईशा नेगी दिल्ली कैपिटल्स के पिछले दो मैच से मैदान में ही पहुंच रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फॉलोइंग जबरदस्त है, रविवार को भी जब वह मैदान में दिखीं तो उनकी तस्वीर वायरल हुई.

Advertisement
X
Sakshi Pant, Isha Negi (IPL)
Sakshi Pant, Isha Negi (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 में दिल्ली-लखनऊ का मैच
  • मैच देखने पहुंचीं ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला हुआ. मुंबई के वानखेड़े ग्राउंड में हो रहे इस मैच को देखने के लिए दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी भी पहुंची हैं. 

Advertisement

ईशा नेगी पिछले मैच में भी मैदान में नज़र आई थीं. रविवार को हुए इस मैच में ईशा नेगी पिंक ड्रेस में नज़र आईं. उनके साथ ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत भी मैच देखने के लिए पहुंची हुई थीं. जब दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ के खिलाफ पहला विकेट मिला, उस वक्त दोनों ने जमकर तालियां बजाईं. 

स्क्रीन पर जैसे ही ईशा नेगी और साक्षी पंत को दिखाया गया, ग्राउंड में शोर हुआ. साथ ही दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई और लोगों के कमेंट्स आने शुरू हुए. कुछ यूज़र्स ने एक बार फिर ईशा नेगी को लेडी-लक बताया, जबकि कुछ ने उन्हें एक्सप्रेशन क्वीन करार दिया. 

पिछले मैच में भी नज़र आई थीं ईशा नेगी.

आपको बता दें कि 28 अप्रैल को जब दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ था, तब भी ईशा नेगी और साक्षी पंत ग्राउंड में पहुंची थीं. तब ईशा नेगी के रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. 

Advertisement

ईशा नेगी और ऋषभ पंत लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले जब ईशा नेगी का बर्थडे था, तब ऋषभ ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर उन्हें विश किया था. जवाब में ईशा नेगी ने भी आई लव यू कहा था. ईशा नेगी एक फैशन डिज़ाइनर हैं और अपनी क्लॉदिंग ब्रांड चलाती हैं. 


 

 

Advertisement
Advertisement