इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के सबसे महंगे प्लेयर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पहले ही मैच में धमाल मचाया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार (27 मार्च) को खेले गए मुकाबले में ईशान ने 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. ईशान किशन की इसी पारी के दम पर ही मुंबई इंडियंस की टीम 171 का स्कोर बना पाई.
ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करने आए थे, रोहित ने भी शुरुआत में धमाकेदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने 32 बॉल में 41 रनों की पारी खेली, इस दौरान 4 चौके और दो छक्के लगाए. एक बार जब रोहित शर्मा आउट हुए, तब ईशान किशन ने अपने गियर बदले.
ईशान किशन ने अपनी पारी में कुल 48 बॉल खेलीं, इनमें 81 रन बनाए. ईशान किशन ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए और 2 छक्के लगाए. ईशान किशन का स्ट्राइक रेट इस दौरान 168 से अधिक का रहा. ईशान किशन को बल्लेबाजी के दौरान चोट भी लगी, उनके पैर में बॉल लगी. बल्लेबाजी के बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है.
आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी
बता दें कि ईशान किशन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये मिलते हैं, उनके बाद ईशान किशन का ही नंबर आता है.
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा 41, ईशान किशन 81 के अलावा तिलक वर्मा ने 22 रनों की पारी खेली. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव को शानदार बॉलिंग का इनाम मिला और वह 3 विकेट झटकने में कामयाब रहे.