इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 69वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला हुआ. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर थी. इस मैच में विकेटकीपर ईशान किशन का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ का शानदार कैच लपका.
पारी के छठे ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने एक खतरनाक बाउंसर डाली, जिसे पृथ्वी शॉ ने छोड़ने का प्रयास किया. लेकिन इस प्रयास में गेंद बल्लेबाज के ग्लव्स पर लगकर विकेट के पीछे चली गई. वहां मौजूद ईशान किशन ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपककर बल्लेबाज को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. सोशल मीडिया पर ईशान किशन के कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
दिल्ली की रही खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 50 रन पर ही अपने चार विकेट खो दिए. सबसे पहले डेविड वॉर्नर (5 रन) को डेनियल सैम्स ने आउट कर मुंबई को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद जहां मिचेल मार्श (0 रन) और पृथ्वी शॉ (24 रन) जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. वहीं सरफराज खान (10 रन) को मयंक मार्कंडेय ने पवेलियन भेजा.
दिल्ली के जीत बेहद जरूरी
दिल्ली कैपिटल्स के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम है. खेलने जा रही है. मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करके दिल्ली प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन इस मैच में हारते ही दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने का मौका बन जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्किया, खलील अहमद.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडेय.