इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने भले ही खराब प्रदर्शन किया हो, लेकिन टीम ने अपना आखिरी मैच जीत कर टूर्नामेंट को एक हाई-नोट पर खत्म किया है. मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शनिवार को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया. ईशान किशन जब बैटिंग कर रहे थे, तब स्टैंड्स में उनकी गर्लफ्रेंड भी नज़र आईं.
ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) हैं, दोनों के बीच रिश्ते की खबरें काफी वक्त से आ रही हैं. हालांकि कुछ भी कन्फर्म नहीं है. अक्सर अदिति हुंडिया को कई मैच में देखा गया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ईशान किशन जिस वक्त रन बरसा रहे थे, उस दौरान स्क्रीन पर अदिति हुंडिया और उनकी दोस्त को दिखाया गया.
Ishan Kishan’s girlfriend is in the stands tonight#IPL2022 pic.twitter.com/0eSQOrq6sW
— India Fantasy (@india_fantasy) May 21, 2022
दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने अदिति हुंडिया को ईशान किशन का लकी चार्म बताया. साथ ही लोगों में उत्सुक्ता बढ़ी कि ये मिस्ट्री गर्ल कौन हैं.
IPL cameraman >>>> IPL pic.twitter.com/101abL1kNU
— Ash (@anguuu20) May 21, 2022
अगर अदिति हुंडिया की बात करें तो वह एक फैशन-मॉडल हैं. अदिति साल 2017 के मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं, साथ ही 2018 में वह मिस सुपरनेशनल इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं. अदिति हुंडिया शनिवार को अपनी दोस्त कशिका कपूर के साथ मैच देखने पहुंची थीं. कशिका कपूर भी एक मॉडल हैं, जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.
ईशान किशन की बात करें तो वह इस सीजन के सबसे महंगे प्लेयर थे, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, ईशान के लिए यह सीजन इतना बेहतर नहीं गया. शुरुआत में ईशान किशन रन बनाने के लिए तरसे, लेकिन उन्होंने 14 मैच में 418 रन बनाए. इस आईपीएल में ईशान ने 3 फिफ्टी जमाई.