इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने से ठीक पहले गुजरात टाइटन्स के जेसन रॉय ने बड़ा फैसला लिया है. जेसन रॉय आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे, उन्होंने बायो-बबल के कारण यह फैसला लिया है. हालांकि, जेसन रॉय के इस फैसले पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं क्योंकि कुछ दिन पहले ही जब आईपीएल ऑक्शन हुआ, तब उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.
लेकिन अब एक सवाल यह भी होता है कि अब अगर जेसन रॉय इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा नहीं लेंगे, तो क्या उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट के 2 करोड़ रुपये मिलेंगे या नहीं. आईपीएल में सैलरी को लेकर क्या नियम हैं, इसके बारे में जान सकते हैं...
किसी भी खिलाड़ी को कोई जब टीम खरीदती है, तब ऑक्शन के जरिए उनकी बोली लगती है. एक खिलाड़ी बेस प्राइस के तहत ही ऑक्शन में जाता है.
क्लिक करें: IPL से कितना कमाते हैं प्लेयर, मैच ना खेलने पर क्या कटती है फीस? जानें
खिलाड़ी एक दाम के तहत बिकता है, ऑक्शन का वह दाम उसके एक सीजन की फीस होती है. यानी जेसन रॉय को अगर दो करोड़ रुपये में खरीदा गया, तो उनके एक सीजन की फीस 2 करोड़ रुपये हुई. ऑक्शन में कोई भी खिलाड़ी 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट में किसी टीम के साथ जुड़ता है.
चोटिल होने पर मिलती है आधी फीस
अगर किसी खिलाड़ी को टूर्नामेंट से पहले या टूर्नामेंट के बीच में चोट लग जाती है. तब वह अपनी आधी फीस का हकदार होता है, क्योंकि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. अगर किसी खिलाड़ी को पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने को नहीं मिलता है, लेकिन वह पूरे टूर्नामेंट में टीम के साथ उपलब्ध रहता है तो उसे कॉन्ट्रैक्ट की पूरी फीस मिलती है.
हालांकि, जेसन रॉय के मामले में चीज़ें पूरी तरह अलग हो गई हैं. क्योंकि जेसन रॉय ने अपनी मर्जी से आईपीएल से नाम वापस लिया है, ऐसे में उन्हें इस साल की फीस मिलना मुश्किल है. लेकिन इसमें काफी कुछ आईपीएल टीम और खिलाड़ी के संबंधों पर भी निर्भर करता है. अगर जेसन रॉय का आईपीएल रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने सिर्फ 13 मैच ही खेले हैं, इनमें उन्होंने 329 रन बनाए हैं.