scorecardresearch
 

IPL 2022: बुमराह को आई पत्नी संजना की याद, कहा- प्लीज जल्दी आ जाओ

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह IPL 2022 से पहले मुंबई इंडियंस के कैम्प में ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें अपनी पत्नी संजना गणेशन की याद काफी सता रही है...

Advertisement
X
Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganesan (Twitter)
Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganesan (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुमराह IPL के लिए मुंबई में मौजूद हैं
  • संजना गणेशन इस समय न्यूजीलैंड में हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज 26 मार्च से होना है. इस बार मुंबई इंडियंस (MI) टीम अपना छठा खिताब जीतने मैदान में उतरेगी. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कैम्प में शामिल हैं. हालांकि, इस दौरान उन्हें अपनी पत्नी संजना गणेशन की याद काफी सता रही है.

Advertisement

यह बात बुमराह ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर की है. उन्होंने ट्विटर पर संजना के साथ वाली एक फोटो शेयर की है. साथ ही लिखा- प्लीज जल्दी वापस आ जाओ. इन्साइड जोक्स हमारी हंसी को याद कर रहे हैं.

संजना न्यूजीलैंड और बुमराह मुंबई में हैं

दरअसल, संजना एक एंकर हैं और वह इस समय न्यूजीलैंड में हैं. यहां वुमन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है. संजना इसी आईसीसी टूर्नामेंट में एंकरिंग कर रही हैं. जबकि बुमराह आईपीएल के लिए इस समय अपनी टीम MI के साथ मुंबई में हैं. आईपीएल का शेड्यूल करीब 2 महीने का है, जो 29 मई को खत्म होगा. जबकि महिलाओं के वर्ल्ड कप का फाइनल 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

पिछले हफ्ते दोनों की शादी की सालगिरह थी

Advertisement

बुमराह और संजना 15 मार्च 2021 को ही शादी के बंधन में बंधे थे. ऐसे में इसी महीने पिछले हफ्ते ही उनकी शादी की सालगिरह भी थी. इस खास दिन भी दोनों साथ नहीं थे. बुमराह IPL में सिर्फ मुंबई टीम के लिए ही खेल रहे हैं. इस बार भी टीम ने उन्हें रिटेन किया है. मुंबई टीम ने बुमराह को इस बार 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. ऐसे में बुमराह अपनी टीम को रिकॉर्ड छठी बार खिताब जिताने की जद्दोजहद करते दिखेंगे. 

इस आईपीएल सीजन का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा. जबकि मुंबई टीम अपने अभियान की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी. यह टक्कर 27 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगी. 

Advertisement
Advertisement