scorecardresearch
 

IPL 2022: जॉनी बेयरस्टो की करिश्माई फील्डिंग, रॉकेट थ्रो से दीपक हुड्डा को किया चलता, Video

पंजाब किंग्स (PBKS) के प्लेयर जॉनी बेयरस्टो ने डायरेक्ट थ्रो के जरिए दीपक हुड्डा को पवेलिन चलता किया. सोशल मीडिया पर इस रनआउट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
Deepak Hooda Run-Out
Deepak Hooda Run-Out
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब किंग्स की 20 रनोंं से शर्मनाक हार
  • बेयरस्टो ने दीपक हुड्डा को किया रन आउट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 20 रनोंं से मात दी. केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की यह नौ मुकाबलों में छठी जीत रही और वह अंकतालिका में अब तीसरे स्थान पर आ गई है.

Advertisement

दीपक हुड्डा हुए रनआउट

पंजाब की हार के बावजूद जॉनी बेयरस्टो ने अपनी शानदार फील्डिंग से काफी सुर्खियां बटोरीं. बेयरस्टो ने बाउंड्री लाइन से एक बेहतरीन थ्रो कर दीपक हुड्डा को चलता किया था. यह घटना लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुई. अर्शदीप सिंह की गेंद को क्रुणाल पंड्या ने डीप स्क्वायर लेग की ओर खेलकर दो रन लेने का प्रयास किया. 

उस एरिया में मौजूद जॉनी बेयरस्टो ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो कर दिया. उस नॉन स्ट्राइकर एंड पर दीपक हुड्डा को पहुंचना था, लेकिन वह काफी पीछे रह गए. खासबात यह कि दीपक हुड्डा को यह आभास भी नहीं रहा कि थ्रो उन्हीं की छोर पर आएगा, इसलिए वह तेज दौड़ने के बाद जॉगिंग कर रहे थे. सोशल मीडिया पर इस रन आउट का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबला...

मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर्स में आठ विकेट पर 153 रन बनाए. विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 34 और दुष्मंता चमीरा ने 17 रनों का योगदान दिया.

जवाब में पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 133 रन ही बना सकी. जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 32 रनोंं की पारी खेली. वहीं मयंक अग्रवाल ने 25 और ऋषि धवन ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मोहसिन खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं क्रुणाल पंड्या और दुष्मंता चमीरा को दो-दो विकेट हासिल हुआ.


 

Advertisement
Advertisement