इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के क्वालिफायर-2 में शानदार जीत दर्ज कर राजस्थान रॉयल्स (RR) ने फाइनल में जगह बना ली है. टीम ने शुक्रवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के हीरो जोस बटलर रहे, जिन्होंने नाबाद शतक जमाते हुए विराट कोहली का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया.
मैच विनिंग पारी के लिए बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस इंग्लिश ओपनर ने 60 बॉल पर नाबाद 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 10 चौके जमाए. इसी पारी के बदौलत बटलर ने आईपीएल इतिहास में रनों का एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है.
बटलर के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका
बटलर किसी एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे प्लेयर बन गए हैं. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन के मामले में बटलर से आगे सिर्फ डेविड वॉर्नर और विराट कोहली हैं. बटलर के पास अभी एक मैच बाकी है, ऐसे में वह वॉर्नर और कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. हालांकि कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बटलर को एक बार फिर शतकीय पारी खेलनी होगी.
दरअसल, बटलर ने मौजूदा सीजन में 16 मैचों में 824 रन बना दिए हैं. इस सीजन में उन्होंने 4 शतक जमाए हैं. जबकि विराट कोहली 973 रन बनाकर टॉप पर हैं. उन्होंने यह रन 2016 सीजन में बनाए थे. दूसरे नंबर पर मौजूद वॉर्नर ने 2016 सीजन में ही 848 रन बनाए थे. बटलर ऐसे में वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं, जबकि कोहली अभी उनसे काफी आगे हैं.
एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
बटलर की शतकीय पारी से जीती राजस्थान
मैच में बेंगलुरु टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 157 रन बनाए थे. टीम के लिए रजत पाटीदार ने 42 बॉल पर 58 रनों की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने 13 बॉल पर 24 रन जड़े. प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय ने 3-3 विकेट झटके.
जवाब में राजस्थान टीम ने 3 विकेट गंवाकर 18.1 ओवर में 161 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. प्लेयर ऑफ द मैच जोस बटलर ने 60 बॉल पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली.