scorecardresearch
 

Kane Williamson Catch Controversy: IPL में विवाद, कैच को लेकर अंपायर के फैसले से खफा सनराइजर्स हैदराबाद, कर दी शिकायत

हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने थर्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई है. टीम के कोच टॉम मूडी भी फैसले से नाराज नजर आए...

Advertisement
X
Kane Williamson Catch (Twitter)
Kane Williamson Catch (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में हैदराबाद टीम पहला मैच हारी
  • राजस्थान रॉयल्स ने 61 रन से शिकस्त दी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ कि विवाद उठने लगे हैं. ऐसा ही एक विवादास्पद मामला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मैच से उठा है. इसमें थर्ड अंपायर ने हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन को विवादास्पद कैच आउट करार दिया था. इसको लेकर फ्रेंचाइजी ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से शिकायत भी कर दी है.

Advertisement

यह मैच तो 29 मार्च को ही हो गया, जिसमें राजस्थान टीम ने 61 रन से जीत दर्ज की थी. इसी मुकाबले में हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया था. दरअसल, मैच में ओपनिंग आए विलियमसन 7 बॉल पर 2 रन बनाकर ही प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर कैच आउट हो गए. उनका कैच विकेटकीपर संजू सैमसन से छूटा, तो स्लिप में खड़े देवदत्त पडिक्कल ने लपक लिया था.

टीवी रीप्ले में दिखा कि कैच से पहले बॉल जमीन पर लगी

बस यही कैच विवाद की जड़ बन गया. दरअसल, कैच लेने के बाद फील्ड अंपायर ने यह फैसला थर्ड अंपायर की तरफ बढ़ा दिया था. जहां कई एंगल से टीवी में रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने विलियमसन को आउट करार दिया. जबकि एक एंगल में ऐसा दिखाई दिया, जैसे बॉल पडिक्कल के हाथ में आने से पहले जमीन को छू गई थी. ऐसे में हैदराबाद फ्रेंचाइजी को यह नागवार गुजरा और उन्होंने थर्ड अंपायर की शिकायत आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से कर दी.

Advertisement

कोच टॉम मूडी ने बीसीसीआई को शिकायत की

मैच के बाद हैदराबाद टीम के कोच टॉम मूडी ने कहा कि केन विलियमसन को आउट देना काफी हैरानी भरा रहा, जबकि हम रीप्ले देख चुके हैं. हम यह समझ सकते हैं कि फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर को मामला रेफर क्यों किया. यह भी सही है कि हम अंपायर नहीं हैं, लेकिन यह भी तो साफ ही दिख रहा है कि फैसला क्या था.

क्रिकबज के मुताबिक हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने थर्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने भी कहा कि हमने बीसीसीआई को एक लिखित शिकायत भेजी है. नियम के मुताबिक कोच को पहले शिकायत करनी होती है बाकी कार्रवाई बाद में होती है.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement