scorecardresearch
 

IPL 2022: IPL ने बदली किस्मत...कश्मीरी युवक ने इस तरह जीत लिए 2 करोड़

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जरिए खिलाड़ियों के अलावा आमलोग भी मालामाल हो रहे है. जम्मू-कश्मीर के एक युवक ने फैंटेसी क्रिकेट खेलकर दो करेड़ रुपये जीत लिए.

Advertisement
X
Waseem Raja
Waseem Raja
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैंटेसी क्रिकेट खेलकर करोड़पति बना युवक
  • इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जरिए देशी-विदेशी खिलाड़ियों को विश्व पटल पर अपना नाम रोशन करने का मौका मिलता है. साथ ही इस लुभावनी टी20 लीग के जरिए खिलाड़ियों पर धनवर्षा भी होती है. यही नहीं आईपीएल के जरिए अब आमलोग भी करोड़पति बन रहे हैं. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के के बिजबेहरा इलाके का एक युवक ऑनलाइन फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 पर 2 करोड़ रुपये जीतकर रातोंरात करोड़पति बन गया.

Advertisement

लगा बधाइयों का तांता

वसीम राजा नाम के इस युवक ने आजतक से बात करते हुए कहा कि वह शनिवार देर रात गहरी नींद में थे, जब कुछ दोस्तों ने उन्हें फोन करके बताया कि उन्हें ड्रीम 11 में पहला स्थान मिला है. जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने लगभग 2 करोड़ रुपये जीते हैं

खबर फैलते ही लोगों ने वसीम राजा और उनके परिवार को मुबारकवाद देना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें लोग वसीम राजा को बधाई देते देखे जा सकते हैं. राजा के ड्रीम इलेवन में विजेता बनने की खबर से पूरे गांव में खुशी की लहर है.

मां का कराना चाहता है इलाज

वसीम राजा  ने कहा, 'मैं पिछले दो साल से आईपीएल में फैंटेसी टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहा हूं. रातों-रात करोड़पति बनना एक सपने जैसा है. इससे हमें गरीबी से उबरने में मदद मिलेगी क्योंकि हम आर्थिक रूप से गरीब वर्ग से ताल्लुक रखते हैं. मेरी मां बीमार है, अब मैं उनका ठीक से इलाज करवा सकूंगा.'

Advertisement

ड्रीम 11 (Dream 11) एक भारतीय फैंटेसी खेल प्लेटफॉर्म है जो लोगों को फैंटेसी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल खेलने की अनुमति देता है. अप्रैल 2019 में ड्रीम 11 यूनिकॉर्न बनने वाली पहली भारतीय गेमिंग कंपनी बन गई थी.

 

Advertisement
Advertisement