scorecardresearch
 

KKR vs SRH IPL 2022: श्रेयस ने माना राहुल त्रिपाठी का लोहा, बोले- इतनी तेज रन बनाए कुछ समझ ही नहीं आया

मैच में टॉस हारकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 3 विकेट गंवाकर 176 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया...

Advertisement
X
Shreyas Iyer (@IPL)
Shreyas Iyer (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में हैदराबाद टीम की तीसरी जीत
  • कोलकाता टीम को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में खराब शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अब जीत की पटरी पर लौट आई है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी है. दोनों टीमें शुक्रवार को आमने-सामने थीं, जिसमें हैदराबाद ने 7 विकेट से मैच जीत लिया.

Advertisement

मैच में कोलकाता टीम ने 176 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में राहुल त्रिपाठी ने आतिशी पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिलाई. राहुल त्रिपाठी ने 37 बॉल पर 71 रनों पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 191.89 का रहा.

'बैटिंग में ठीक, पर बॉलिंग में दिन खराब रहा'

मुकाबले में हार के बाद कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने बयान में राहुल का लोहा माना. उन्होंने कहा कि राहुल ने इतनी रफ्तार से अपनी पारी खेली कि हमें कुछ समझ ही नहीं आया. मैच के बाद श्रेयस ने कहा, 'रूखा-सूखा सा महसूस हो रहा है. मुझे लगा कि यह एक अच्छा स्कोर (175 रन) है.'

श्रेयस ने कहा, 'राहुल त्रिपाठी ने मैच में हमें अपनी जगह बनाने का मौका ही नहीं दिया. इस जीत का पूरा श्रेय उसकी तेज रफ्तार पारी को जाना चाहिए. बॉलर्स को भी पता नहीं चला कि मैच कहां जा रहा है. बैटिंग में हमने शानदार काम किया. हालांकि बॉलिंग में हमारा दिन खराब रहा.'

Advertisement

सनराइजर्स टीम ने केकेआर को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद टीम अब जीत की पटरी पर लौट आई है. टीम ने शुरुआती दो मैच हारे थे, लेकिन अब लगातार तीन मैच जीत लिए हैं. मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद कोलकाता टीम ने 8 विकेट गंवाकर 175 रन जड़ दिए. टीम के लिए नीतीश राणा ने 36 बॉल पर सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने 25 बॉल पर 49 रन जड़े.

जवाब में सनराइजर्स टीम ने 3 विकेट गंवाकर 176 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने 37 बॉल पर 71 रनों पारी खेली, जबकि एडेन मार्करम 36 बॉल पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

Advertisement
Advertisement