KKR New Captain, Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद अब टीमों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान घोषित कर दिया है. KKR ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
🚨 Ladies and gentlemen, boys and girls, say hello 👋 to the NEW SKIPPER of the #GalaxyOfKnights
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 16, 2022
অধিনায়ক #ShreyasIyer @ShreyasIyer15 #IPL2022 #KKR #AmiKKR #Cricket pic.twitter.com/veMfzRoPp2
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं श्रेयस
बता दें कि श्रेयस अय्यर इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन पिछले सीजन की शुरुआत से पहले श्रेयस चोटिल हो गए थे ऐसे में दिल्ली ने ऋषभ पंत को कप्तानी सौंप दी थी. श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद भी दिल्ली ने ऋषभ को ही अपना कप्तान बनाए रखा, ऐसे में उन्होंने टीम छोड़ने का फैसला किया.
ऑक्शन से पहले इस बात की चर्चा थी कि श्रेयस अय्यर आईपीएल में पहली बार जुड़ीं लखनऊ या अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन वहां पर उन्हें लीडरशिप रोल नहीं मिला था. ऐसे में अब जब ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को खरीदा तो साफ हो गया था कि उनके हाथ में ही टीम की कमान आने वाली है.
दिग्गजों के हाथ में रही है KKR की कमान
कोलकाता नाइड राइडर्स ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता है और उसके कप्तानों की लिस्ट में दिग्गजों का नाम शामिल रहा है. सौरव गांगुली से लेकर गौतम गंभीर और अंत में इयोन मॉर्गन के हाथ में KKR की कमान रही थी.
• सौरव गांगुली – 2008-10, 13 जीत
• ब्रैंडन मैक्कुलम – 2009, 3 जीत
• गौतम गंभीर- 2011-2017, 69 जीत
• जैक्स कालिस- 2011 – 1 जीत
• दिनेश कार्तिक- 2018-2020 – 19 जीत
• इयोन मॉर्गन- 2020-2021 – 11 जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड
रिटेंशन लिस्ट- आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण सीवी (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)
बल्लेबाज/विकेटकीपर- श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़), शेल्डन जैक्सन (60 लाख), अजिंक्य रहाणे (1 करोड़), रिंकू सिंह (55 लाख), बाबा इंद्रजीत (20 लाख), अभिजीत तोमर (40 लाख), सैम बिलिंग्स (2 करोड़), एलेक्स हेल्स (1.50 करोड़)
ऑलराउंडर- पैट कमिंस (7.25 करोड़), नीतीश राणा (8 करोड़), शिवम मावी (7.25 करोड़), अनुकुल रॉय (20 लाख), चमिका करुणारत्ने (50 लाख), प्रथम सिंह (20 लाख), रमेश कुमार (20 लाख), मोहम्मद नबी (1 करोड़), अमन हकीम खान (20 लाख)
गेंदबाज- रासिक डार (20ल लाख), अशोक शर्मा (55 लाख), टिम साउदी (1.5 करोड़), उमेश यादव (2 करोड़) स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (17 भारतीय, 8 विदेशी)