इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में ऐसे कई मौके आए हैं, जहां पर मैदान पर ‘मिस्ट्री गर्ल’ ने सुर्खियां बटोरी हैं. बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में भी ऐसी ही मिस्ट्री गर्ल को देखा गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच में काफी रोमांच देखा गया. आखिरी बॉल तक मुकाबला गया और किसी को खबर नहीं थी कि आखिर कौन ये मैच जीत जाए. जब कोलकाता की पारी के आखिरी ओवर्स चल रहे थे, उसी वक्त टीवी स्क्रीन पर इस मिस्ट्री गर्ल को दिखाया गया.
Mystery Girl Steals Show During KKR vs LSG pic.twitter.com/VPqActLIjO
— uppala shivaprasad (@shivauppala93) May 19, 2022
उस वक्त मैदान की बिग स्क्रीन पर भी मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर दिखाई गई, जिसके बाद उन्होंने स्माइल किया. यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और ट्विटर यूज़र्स लगातार इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. यह मिस्ट्री गर्ल कौन है, अभी यह नहीं पता लग पाया है.
इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक ऐसे कई मैच हुए हैं, जहां पर कई मिस्ट्री गर्ल वायरल हुई हैं. अलग-अलग मौकों पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुई हैं. ट्विटर यूज़र्स और क्रिकेट फैन्स ने कई बार मज़ाक भी किया है कि आईपीएल के कैमरामैन मैच से ज्यादा मिस्ट्री गर्ल को दिखा रहे हैं.
अगर मैच की बात करें तो कोलकाता और लखनऊ के बीच हुआ मुकाबला इस सीजन का सबसे रोमांचक मैच साबित हुआ. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं खोया, जवाब में कोलकाता की टीम सिर्फ 2 रन से चूक गई. कोलकाता के रिंकू सिंह ने 15 बॉल में 40 रनों की तूफानी पारी खेली.