इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में एक बदलाव किया है और शिवम मावी को टीम में वापस लाया गया है. अमन खान इस मैच में प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स के फैन्स के लिए खुशखबरी है कि ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी हुई है. ट्रेंट बोल्ट पिछला मैच नहीं खेल पाए थे, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा था.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मकॉय, युजवेंद्र चहल