scorecardresearch
 

KKR Vs SRH IPL 2022: रसेल पावर के दमपर जीती KKR, हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इस जीत के साथ कोलकाता के 12 प्वाइंट हो गए हैं.

Advertisement
X
KKR Vs SRH
KKR Vs SRH
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को हराया
  • प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हैदराबाद की टीम

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना लगभग टूट गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शनिवार को हुए मैच में हैदराबाद को करारी शिकस्त दी और अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को ज़िंदा रखा है. ऐसे में आगे आने वाले मैच दिलचस्प होने वाले हैं, क्योंकि प्लेऑफ की जगह पर कई टीमों की नज़र है. 

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रनों से हराया है, ऐसे में उसके नेट-रनरेट में ज़बरदस्त इजाफा हुआ है. इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है. 13 मैच में केकेआर के 12 प्वाइंट हो गए हैं, उसका एक मैच अभी बाकी है. अगर टीम वह भी बड़े अंतर से जीतती है, तो 14 प्वाइंट हो जाएंगे और अंत में नेट-रनरेट कुछ कमाल कर सकता है.

प्लेऑफ के लिए अभी सिर्फ गुजरात टाइटन्स ने ही क्वालिफाइ किया है. उनके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी रेस में हैं. लेकिन दिल्ली, कोलकाता और पंजाब की टीम भी चमत्कार की आस लगाए बैठे हैं.

फ्लॉप रही हैदराबाद की बल्लेबाजी

अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो टीम की बल्लेबाजी ने पूरी तरह निराश किया है. युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन उनके अलावा टॉप ऑर्डर फेल रहा. कप्तान केन विलियमसन की बुरी फॉर्म जारी है और उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, वाशिंगटन सुंदर भी कोई कमाल नहीं कर सके. बीच में एडन मर्करम ने 32 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन वह अकेले कबतक टिक पाते.

रसेल पावर ने बचाई कोलकाता की लाज

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस मैच में एक बार फिर आंद्रे रसेल ने जादू किया. रसेल ने अंत में आकर सिर्फ 28 बॉल में 49 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जमाए. कोलकाता को इस मैच में शुरुआत बेहतर नहीं मिली थी, क्योंकि टीम के ओपनर वेंकटेश अय्यर एक बार फिर फेल साबित हुए.

Advertisement

वेंकेटेश के अलावा अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा और श्रेयस अय्यर को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन सभी इसे बड़े स्कोर में बदल नहीं पाए. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक ने शानदार स्पेल डाला और तीन विकेट झटक दिए. कोलकाता के लिए यह मैच करो या मरो वाला था, ऐसे में रसेल पावर एक बार फिर काम आई.  


 

 

Advertisement
Advertisement