
इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की 14 रनों से हार हुई और इसी के साथ टीम आईपीएल से बाहर हो गई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिए गए 208 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम आखिर में कुछ लड़खड़ाई. इस दौरान कप्तान केएल राहुल हर किसी के निशाने पर आ गए हैं, क्योंकि कहा जा रहा है कि उनकी धीमी बल्लेबाजी ने ही टीम की लुटिया डुबो दी.
केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर फैन्स से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक की राय सामने आई है, जिसके बाद एक बहस छिड़ गई है. ऐसे में केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर जो बात हो रही है, उसपर नज़र डालते हैं...
एलिमिनेटर मुकाबले में जब आर-पार की लड़ाई थी, तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 207 का स्कोर बनाया. बेंगलुरु के दिग्गज विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जब फेल हुए तब युवा रजत पाटीदार हीरो बनकर निकले और उन्होंने 112 रनों की पारी खेली. इस बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए लखनऊ की ओर से भी बड़ी पारियों की उम्मीद थी.
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने जिम्मा संभाला और उन्होंने पारी को एंकर करना शुरू किया. केएल राहुल ने अपनी पारी में कुल 58 बॉल में 79 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके नाम 3 चौके और 5 छक्के आए. लखनऊ जब लक्ष्य के करीब पहुंच रही थी, तब 19वें ओवर में केएल राहुल आउट हुए और इसी के साथ टीम की उम्मीद भी टूट गई.
किसी पारी में 5 छक्के जड़ना संकेत देता है कि बल्लेबाज ने बढ़िया बैटिंग की, लेकिन केएल राहुल बड़े शॉट खेल रहे थे साथ-साथ उनकी डॉट बॉल की संख्या भी बढ़ रही थी. उनके अलावा दूसरे छोर से भी रनों की रफ्तार नहीं बढ़ी, जिसका दबाव बढ़ता गया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 208 रनों का पीछा करते हुए भी 43 डॉट बॉल खेलीं यानी करीब 7 ओवर कोई रन ही नहीं बना.
संजय मांजरेकर ने उठाए थे सवाल
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने केएल राहुल की पारी की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘हमने केएल राहुल को लंबे समय तक देखा है, वह टीम के एक अहम प्लेयर हैं और कप्तान भी हैं. लेकिन वह ऐसे खिलाड़ी नहीं बन पा रहे हैं जो टीम के लिए काम खत्म करके आएं. विराट कोहली ने लंबे वक्त तक ऐसा काम किया, एमएस धोनी हमेशा से ये करते आए हैं. रोहित शर्मा भी अगर इस सीजन को छोड़ दें तो वह इस काम को इन्जॉय करते हैं, लेकिन केएल राहुल ऐसा कर नहीं पाए हैं.’
संजय मांजरेकर बोले, ‘एक कोच के तौर पर मैं केएल राहुल को यही कहूंगा कि वह जाकर गेम का मज़ा लें और अपने तरीके से खेलें. वह रिजल्ट की चिंता ना करें, क्योंकि उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खत्म करने या जिताने की जिम्मेदारी नहीं है इसलिए वहां पर उनका स्ट्राइक रेट बेहतर है लेकिन आईपीएल में वह गिर जाता है.’
अगर केएल राहुल के रिकॉर्ड और खेल की बात करें तो वह इस वक्त टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं, जो अक्सर धमाकेदार पारी खेलते हैं. लेकिन आंकड़ों में भी संजय मांजरेकर की बात सही साबित होती है. केएल राहुल ने अभी तक 56 इंटरनेशनल टी-20 खेले हैं वहां उनके रन 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट से आए हैं वह दो इंटरनेशनल शतक भी जड़ चुके हैं.
वहीं अगर आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 109 मैच में 136 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. हालांकि दोनों ही जगह केएल राहुल के रनों की रफ्तार लगभग समान रही है और साथ ही वह लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दोनों ही जगह उनका औसत 40 से ऊपर ही है, लेकिन कई बार केएल राहुल स्ट्राइक रेट के मामले में मात खा जाते हैं.
क्लिक करें: 'मिस्बाह वाली हरकत कर दी', गौतम गंभीर ने केएल राहुल से क्या कहा..बने मज़ेदार मीम्स
एंकर की भूमिका निभाते हैं राहुल
अगर एलिमिनेटर मुकाबले की ही बात करें तो 200 से अधिक रनों के लक्ष्य को देखें तो चेज़ करने वाली टीम ज़रूर चाहेगी कि उनका एक बल्लेबाज आखिर तक टिके जो चेज़ को एंकर करे. केएल राहुल ऐसा ही करते दिखे, लेकिन इसमें रिस्क भी होता है क्योंकि सेट बल्लेबाज अगर आखिर में आउट होता है तो नए बल्लेबाज के लिए तेज़ी से रन बटोरना मुश्किल होता है. ऐसे में जब केएल राहुल-दीपक हुड्डा की साझेदारी बेहतर चल रही थी, उस वक्त किसी को अपना गियर बदलना था और रनों की रफ्तार बढ़ानी थी ताकि रनरेट काबू में रह सकता.
केएल राहुल का आईपीएल में रिकॉर्ड बेहतर रहा है, उन्होंने लगातार और सीजन दर सीजन रनों का अंबार लगाया है. लेकिन क्योंकि लीडरशिप रोल के कारण वह गेम को अपने साथ लेकर चलना चाहते हैं और अंत तक टिके रहने की कोशिश करते हैं, ऐसे में कई बार उसका असर मैच के नतीजे पर पड़ता दिखता है क्योंकि आखिर में वह काफी तेज़ी से रनों की रफ्तार नहीं बढ़ा पाते हैं.
पिछले पांच सीजन में केएल राहुल (आईपीएल)
• 2022: 616 रन, स्ट्राइक रेट- 135.38
• 2021: 626 रन स्ट्राइक रेट- 138.80
• 2020: 670 रन स्ट्राइक रेट- 129.34
• 2019: 593 रन स्ट्राइक रेट- 135.38
• 2018: 659 रन स्ट्राइक रेट- 158.41