इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम ने सीजन की अपनी 5वीं जीत दर्ज की. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद राहुल पर सीजन में दूसरी बार स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया है.
दरअसल, लखनऊ टीम को IPL कोड ऑफ कंडक्ट के तहत मिनिमम ओवर रेट का दोषी पाया है. इसके चलते लखनऊ टीम के कप्तान राहुल पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. सीजन में दूसरी बार ऐसा हुआ, जब लखनऊ टीम पर जुर्माना लगा है.
कप्तान के अलावा खिलाड़ियों पर भी लगा जुर्माना
कप्तान के अलावा प्लेइंग-11 के सभी खिलाड़ियों पर 6-6 लाख रुपए जुर्माना या मैच फीस का 25%, जो भी दोनों में कम हो, उसका जुर्माना लगा है. यह लखनऊ टीम की मौजूदा सीजन में इस तरह की दूसरी गलती रही है. यदि तीसरी बार यही गलती हुई, तो कप्तान राहुल या टीम पर बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है. जैसे कप्तान पर एक मैच का बैन भी लग सकता है.
Thank you for your #SuperGiant roars. What an amazing performance! ⁰#AbApniBaariHai💪#IPL2022 🏆 #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #LSG2022 pic.twitter.com/mZ6mOZlYsp
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 24, 2022
पिछले मैच में राहुल पर लगा था 12 लाख का जुर्माना
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल पर स्लो ओवर रेट के चलते पिछला जुर्माना 16 अप्रैल को ही लगा था. उस समय भी टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें जीत दर्ज की थी. तब राहुल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था.
आचार संहिता के उल्लंघन में भी जुर्माना झेल चुके राहुल
लखनऊ टीम ने पिछला मैच 19 अप्रैल को ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेला था, जिसमें 18 रनों से शिकस्त मिली थी. इस हार के बाद टीम पर दोहरी मार पड़ी थी. नियमों के उल्लंघन के तहत केएल राहुल पर जुर्माना लगाया गया, जबकि मार्कस स्टोइनिस को फटकार लगी थी. राहुल को मैच के दौरान IPL नियमों के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया था. तब राहुल पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया था.
लखनऊ ने मुंबई को 36 रनों से हराया
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टीम ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए. कप्तान केएल राहुल ने 62 बॉल पर 103 रनों की पारी खेली. जवाब में मुंबई टीम 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी और 36 रनों से यह मैच गंवा दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 39 और तिलक वर्मा ने 38 रन बनाए.