KL Rahul 100: मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 24 अप्रैल को ज़बरदस्त मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा है. राहुल ने 103 रन बनाए, यह उनका इस सीजन का दूसरा शतक है और दोनों ही शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ आए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कोई और बल्लेबाज बड़ा धमाल नहीं कर पाया और कप्तान केएल राहुल ने एक तरफ से मोर्चा संभाला रखा. केएल राहुल ने अपनी पारी में 62 बॉल खेलीं, जिसमें 103 रन बनाए. राहुल ने इस दौरान 12 चौके, 4 छक्के मारे.
खास बात यह भी है कि इस सीजन में केएल राहुल ने दो शतक जड़े हैं और दोनों ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैं. दोनों बार ही केएल राहुल ने नाबाद 103 का स्कोर बनाया है.
103* off 62 deliveries from the #LSG Skipper.
Take a bow, @klrahul11 #TATAIPL #LSGvMI pic.twitter.com/RkER4HAf6l— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2022
आईपीएल 2022 में केएल राहुल की शानदार फॉर्म जारी है. वह पहले मैच में भले ही ज़ीरो पर आउट हुए हों, लेकिन उसके बाद लखनऊ के कप्तान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. अभी तक केएल राहुल दो शतक, एक अर्धशतक जमा चुके हैं और उनकी बेहतरीन फॉर्म जारी है.
आईपीएल 2022 में केएल राहुल
• बनाम गुजरात- 0 रन
• बनाम चेन्नई- 40 रन
• बनाम हैदराबाद- 68 रन
• बनाम दिल्ली- 24 रन
• बनाम राजस्थान- 0 रन
• बनाम मुंबई- 103* रन
• बनाम बेंगलुरु- 30 रन
• बनाम मुंबई- 103* रन
आईपीएल 2022 में लगे शतक
जोस बटलर- 116 बनाम दिल्ली कैपिटल्स
केएल राहुल- 103* बनाम मुंबई इंडियंस
जोस बटलर- 103 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
जोस बटलर- 100 बनाम मुंबई इंडियंस
केएल राहुल- 103* बनाम मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के खिलाफ केएल राहुल का रिकॉर्ड
मैच- 16
रन- 867
शतक- 3
अर्धशतक- 5
औसत- 86.70