लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 में रन मशीन बन गए हैं. बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में भी केएल राहुल ने शानदार फिफ्टी जड़ी. लेकिन इससे भी बड़ी बात ये रही कि केएल राहुल ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं बना पाया.
आईपीएल के इतिहास में केएल राहुल ने लगातार पांचवें सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं. इस सीजन में भी केएल राहुल ने अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं. केएल राहुल 2018, 2019, 2020, 2021, 2022 में 500 से अधिक रन बना चुके हैं.
पिछले पांच सीजन में केएल राहुल
• 2022- 516*
• 2021- 626
• 2020- 670
• 2019- 593
• 2018- 659
अगर केएल राहुल के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो वह काफी बेहतरीन है. केएल राहुल करीब 48 की औसत से रन बना रहे हैं, सिर्फ 103 मैच में ही उनके रन 3800 के करीब हैं. आंकड़े बता रहे हैं कि केएल राहुल ने हर सीजन में ही रनों का अंबार लगा दिया है.
And it's 50! Humare KL jaisa koi nahi 🫶🏽👑#AbApniBaariHai💪 #IPL2022 🏆 #bhaukaalmachadenge #LSG #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #lsg2022 pic.twitter.com/yYN4Ya2iKU
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 18, 2022
हालांकि, अगर लगातार 500 से अधिक रन बनाने के मामले की बात करें तो इस मामले में डेविड वॉर्नर काफी आगे हैं. डेविड वॉर्नर को आईपीएल का लीजेंड माना जाता है, 2014 से 2020 तक हर सीजन में डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 500 से अधिक रन बनाए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम इस वक्त प्लेऑफ में पहुंचने के मुहाने पर खड़ी है. आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ सुपर जायंट्स के 16 प्वाइंट हैं. कोलकाता के खिलाफ हो रहे मैच का कोई भी नतीजा हो, लखनऊ का प्लेऑफ में पहुंचना पक्का है.