इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 45वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला हुआ. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में था. इस मुकाबले के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए थोड़ी चिंताजनक खबर भी सामने आई.
राहुल को पैर में हुई तकलीफ
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान दूसरे ओवर में केएल राहुल को मैदान छोड़ना पड़ा. मैदान से बाहर जाते समय राहुल ने अपना बायां पैर पकड़ रखा था. राहुल के बाहर जाने के बाद क्रुणाल पंड्या लखनऊ टीम की कप्तानी करते दिखाई दिए. हालांकि, टीम के लिए अच्छी बात यह रही कि राहुल पावरप्ले के बाद फिर से मैदान पर लौट आए.
राहुल ने खेली 77 रनों की पारी
इससे पहले लखनऊ की इनिंग्स के दौरान कप्तान केएल राहुल ने बल्ले से शानदार पारी खेली. राहुल ने 51गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और चार चौके शामिल थे. इस शानदार पारी के दौरान केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में अपने 400 रन पूरे कर लिए. राहुल ने लगातार पांचवें सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं.
केएल राहुल इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में उनकी थोड़ी बहुत चोट भी टीम के लिए चिंता का सबब हो सकती है. राहुल मौजूदा सीजन में दो शतक जड़ चुके हैं, जो मुंबई की टीम के खिलाफ आए थे. दोनों मौकों पर राहुल ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी. आईपीएल के मौजूदा सीजन में जोस बटलर के बाद वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
दीपक हुड्डा ने भी जड़ा अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 195 रन बनाए थे. केएल राहुल के अलावा दीपक हुड्डा ने भी 34 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें छह चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सभी तीन विकेट चटकाए.