इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को रोमांचक मैच में 3 रन से शिकस्त दी. मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. मैच में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल 'गोल्ड डक' पर आउट हुए और बैटिंग लाइन प्लान में भी गड़बड़ी करते नजर आए.
166 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ टीम 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. कप्तान राहुल ने ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 8वें नंबर पर भेजा था, जिस पर उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ी हैं. कप्तान का यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया. हालांकि राहुल ने अपने इस फैसले पर सफाई भी दी है.
'काफी ऑलराउंडर्स होने से हमारे पास बहुत विकल्प हैं'
मैच के बाद राहुल ने कहा, 'हमारी टीम बेहद शानदार है. हमारे पास बैटिंग और बॉलिंग में भी काफी ऑप्शन हैं. 20 रन पर भी हमारे तीन विकेट गिरने पर हम जानते थे कि हमारे पास मौके हैं. जाहिर बात है कि इस मैच में हमें एक बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत थी, जो हम नहीं कर सके. आखिर में स्टोइनिस ने भी शानदार काम किया. वे मैच को काफी पास लेकर गए और यह उन्होंने सीजन के अपने पहले मैच में किया है, जो उन्हें आत्मविश्वास देगा.'
स्टोइनिस को देर से भेजने पर राहुल ने कहा, 'यह हमारे प्लान का ही हिस्सा था. हम सभी यह जानते हैं कि वे आखिर के 5 ओवर में कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. जैसा कि मैंने कहा हमारे पास काफी ऑलराउंडर्स हैं, इसलिए काफी विकल्प भी हैं. ऐसे में हम बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा भी कर सकते हैं.'
राजस्थान ने लखनऊ को 3 रनों से हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 165 रन बनाए. जवाब में विरोधी टीम 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी. इस तरह राजस्थान टीम ने 3 रनों से यह मैच जीत लिया. जीत के साथ राजस्थान टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं और टीम के अब 6 पॉइंट हो गए हैं. लखनऊ टीम भी हार के बाद 5वें नंबर पर है.