scorecardresearch
 

KL Rahul IPL 2022: केएल राहुल ने मचाई धूम, लगातार 5वीं बार बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. राहुल मौजूदा सीजन में अबतक दो शतक जड़ चुके हैं, जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ आए थे.

Advertisement
X
KL Rahul (@IPL)
KL Rahul (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन जारी
  • दिल्ली के खिलाफ खेली शानदार पारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 45वें मैच में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल का बल्ला जमकर बोला. राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 51 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेल डाली. अपनी इस तूफानी पारी में राहुल ने 5 छक्के और चार चौके उड़ाए. राहुल को शार्दुल ठाकुर ने ललित यादव के हाथों कैच आउट कराया.

Advertisement

इस शानदार पारी के दौरान केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में अपने 400 रन पूरे कर लिए. राहुल ने लगातार पांचवें सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा लखनऊ के कप्तान ने आईपीएल करियर में अपने 150 छ्क्के पूरे कर लिए. राहुल के नाम अब 104 आईपीएल मुकाबलों में 154 छ्क्के हो गए हैं.

केएल राहुल 2018 से अबतक (IPL): 
2018 - 659 रन 
2019- 593 रन 
2020- 670 रन 
2021- 626 रन 
2022- 451 रन*

केएल राहुल इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. राहुल मौजूदा सीजन में अबतक दो शतक जड़ चुके हैं, जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ आए थे. दोनों ही मौकों पर राहुल ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी. आईपीएल के मौजूदा सीजन में जोस बटलर के बाद वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

Advertisement

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन:
1.जोस बटलर- 566 रन, 3 शतक, 3 अर्धशतक
2. केएल राहुल- 451 रन, 2 शतक, 2 अर्धशतक
3.हार्दिक पंड्या- 308 रन, 3 अर्धशतक
4. शिखर धवन- 307 रन, 2 अर्धशतक
5. तिलक वर्मा- 307 रन, 2 अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स को था 196 का टारगेट

केएल राहुल ने 77 रनों की पारी के दौरान दीपक हुड्डा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 95 रनोंं की साझेदारी की. दीपक हुड्डा ने भी 34 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें छह चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार प्रदर्शन के बलबूते लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 195 रन बना डाले.

 

Advertisement
Advertisement